TRENDING TAGS :
Lucknow News : 41 महीनों से नहीं मिला वेतन, शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर जताया विरोध
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया है।
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध जताया है। बोर्ड में कार्यरत कर्मचारियों ने बताया विगत 41 महीना से वेतन नहीं मिला है, जिसमें मौजूदा समय के अध्यक्ष के कार्यकाल का 4 महीने का बकाया है और 37 महीने का वेतन पूर्व अध्यक्ष के समय का बाकी है। 41 महीने से वेतन न मिलने के कारण 14 कर्मचारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं।
शिया वक्फ बोर्ड में प्रशासनिक अधिकारी सैयद हसन राजा ने बताया बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ से कई बार गुहार लगाने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई। 41 महीने का वेतन न मिलना बेहद अफसोसनाक और चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों के सामने भुखमरी और खुदकुशी जैसी स्थिति बन गई है। बच्चों की फीस, दवा, इलाज और घर का किराया, सब कुछ प्रभावित हो रहा है। पैसे न होने के कारण बच्चों की स्कूल फीस समय से जमा नही हुई और स्कूल से निकाल दिया गया। समय पर किराया नहीं दे पा रहे हैं, जिसके कारण मकान मालिक अपमानित कर रहे हैं। आर्थिक तंगी और अपमान के कारण कई कर्मचारी डिप्रेशन में चले गए हैं।
वक्फ बोर्ड के कर्मचारी बाकर जाफरी ने कहा कि वेतन न मिलने के कारण हर दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। संबंधित समस्या को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ को पत्र लिखा, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। बिना वेतन के घर चलाना संभव नहीं है। लंबे समय से वेतन नहीं मिला जिसके कारण घर में राशन तक नहीं है। बच्चों की स्कूल फीस नहीं जमा कर पा रहे हैं।