×

Lucknow News: शिव मंदिर में घुसे चोर ने घंटा व त्रिशूल पर किया हाथ साफ, तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Lucknow News: सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुमे की नमाज का हवाला देकर मौके पर मामले को रफा दफा कर दिया और बाद में जांच की बात कही है।

Hemendra Tripathi
Published on: 31 March 2025 8:07 PM IST
X

Lucknow News: ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू हैदरगंज में मंदिर में चोरी का बड़ा मामला सामने आया। बताया जाता है कि 3 दिन पहले रिंग रोड चौकी क्षेत्र स्थित शिव जी के अखिलेश्वर नाथ मंदिर में देर रात घुसे एक चोर ने ताम्बे और पीतल के कई कीमती सामान के साथ दान पात्र पर हाथ साफ कर दिया। अगले दिन चोरी का पता चलते ही पुजारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बताया जाता है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने जुमे की नमाज का हवाला देकर मौके पर मामले को रफा दफा कर दिया और बाद में जांच की बात कही। वहीं, 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ चोर से काफी दूर हैं। जिससे मंदिर के पूजारी व स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

मंदिर में घुसा चोर और कपड़े में बांधकर ले गया चोरी का सामान

मंदिर में इस चोरी की घटना से जुड़ा एक CCTV भी सामने आया है, जिसमें एक चोर मंदिर में घुसते व बाहर आते दिखाई दे रहा है। CCTV फुटेज में चोर मंदिर से चोरी किया सामान एक कपड़े में बांध कर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना गुरुवार व शुक्रवार की मध्य रात की है। सुबह जब मंदिर का दरवाजा खोला तब चोरी का पता चला। आनन फानन में इसकी सूचना डायल 112 को दी गई। उन्होंने बताया कि मंदिर से चोर शिवलिंग पर लगे ताम्बे के नाग देवता, पीतल का त्रिशूल, पीतल का घंटा, आरती की थाली, आरती का पात्र और दान पात्र ले गया है। उन्होंने बताया कि दान पात्र में 15 से 20 हजार रुपए होने की संभावना है।

इंस्पेक्टर ने नया त्रिशूल दिया, पुजारी ने लेने से किया इनकार

इस मामले को लेकर पुजारी ने बताया कि मौके पर थाना ठाकुरगंज के इंस्पेक्टर भी पहुंचे। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मंदिर के लिए नया घंटा और त्रिशूल लाकर दिया। लेकिन पुजारी व स्थानीय लोगों ने उसे लेने से मना कर दिया। पुजारी व स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ने से साथ साथ मंदिर का चोरी हुआ सामान ही ढूंढने की अपील की। पुजारी का कहना है कि घटना को हुए 3 दिन बीच चुके हैं लेकिन अभी तक चोर का कुछ पता नहीं चला है। यदि 24 घंटे के भीतर चोर नहीं पकड़ा जाता है तो इस मामले पर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों को प्रदर्शन की चेतावनी दी जाएगी।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story