×

शिवधनी हत्याकांडः कांग्रेस विधायक, जिलाध्यक्ष समेत दर्जन भर नेता हाउस अरेस्ट, आखिर कौन सा सच छिपाना चाहती है पुलिस!

Gorakhpur News: गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव में रास्ते के विवाद में 3 दिसम्बर को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है।

Purnima Srivastava
Published on: 8 Dec 2024 12:54 PM IST (Updated on: 8 Dec 2024 6:06 PM IST)
Gorakhpur News
X

शिवधनी हत्याकांडः कांग्रेस विधायक, जिलाध्यक्ष हाउस अरेस्ट (न्यूजट्रैक)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गीडा क्षेत्र के अमटौरा में हुई हत्या में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को घर में ही पुलिस ने कैद कर दिया है। फरेंदा से कांग्रेस विधायक वीरेन्द्र चौधरी से लेकर जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने इसे तानशाह बताते हुए कड़ा एतराज जताया है। पिपराइच पुलिस ने रविवार की सुबह ही जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान के बेला काटा स्थित आवास पर पहुंच गई।

जिलाध्यक्ष ने पूछा तो पुलिस का जवाब था कि उच्चाधिकारियों का निर्देश है कि आपको यहां से नहीं निकलने देना है। इसके साथ ही बेलीपार में राजकुमार यादव, साहिबा शब्दपोश, स्नेहलता गौतम, देवेन्द्र निषाद समेत दर्जन भर नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया गया है। खजनी में रजनी देवी को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर दिया है। जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान का कहना है कि पुलिस और प्रशासन की सूचना पर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल गीडा में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा था।

योगी सरकार में आवाज उठाना और किसी के सहानुभूति में जाना अपराध माना जा रहा है। भारी मात्रा में आज पुलिस बल लग गई मेरे घर पर मुझे निकलने नहीं दे रही है। जगह-जगह अन्य पदाधिकारियों को घरों में कैद कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह गुंडों की सरकार है। अमटौरा में पुलिस की शह पर हत्या करने वालों के पक्ष में साक्ष्य मिटाने का काम हो रहा है। कांग्रेस इनकी कलई न खोल दे इसलिए हमें रोका जा रहा है।

तीन पुलिस वाले हो चुके हैं निलंबित

गोरखपुर के गीडा क्षेत्र के अमटौरा गांव में रास्ते के विवाद में 3 दिसम्बर को शिवधनी साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में थाना पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा है। भाजपा, सपा, कांग्रेस के मैदान में कूदने के बाद एसएसपी डॉ.गौरव ग्रोवर ने लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने घटना की रात को थाने पर तैनात दरोगा अजय राज यादव, सिपाही जितेन्द्र यादव और आशीष वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच भी शुरू कराई। वहीं शिवधनी साहनी की हत्या के मुख्य आरोपी शशि शंकर उर्फ पिकलू को गीडा पुलिस ने 4 दिसम्बर की सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल लाइसेंसी बंदूक भी बरामद कर लिया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story