TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow News: SHO हजरतगंज ने बच्चों के साथ मनाई दीवाली, दिए गिफ्ट

Lucknow News: हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्चों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने लक्ष्मण मेला मैदान के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मिठाईयां और फुलझड़ी भी भेंट की।

Santosh Tiwari
Published on: 31 Oct 2024 6:30 PM IST
SHO Hazratganj with children Celebrated Diwali, gave gifts
X

SHO हजरतगंज ने बच्चों के साथ मनाई दीवाली, दिए गिफ्ट: Photo- Newstrack

Lucknow News: गुरुवार को हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बच्चों के साथ दीवाली मनाई। उन्होंने लक्ष्मण मेला मैदान के पास बनी झुग्गी झोपड़ियों में जाकर बच्चों को दीवाली की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्हें मिठाईयां और फुलझड़ी भी भेंट की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से हंसी खुशी से त्यौहार मनाने की बात कही। वहीं, पुलिस को अपने बीच पाकर मासूम बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। सभी ने पुलिस को शुक्रिया अदा किया।

Photo- Newstrack

इंस्पेक्टर बोले- त्यौहार सकुशल संपन्न कराना प्राथमिकता

इस दौरान इंस्पेक्टर ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जगह जगह पर पॉइंट निर्धारित कर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करेगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Photo- Newstrack



उन्होंने कहा कि शाम के वक्त थानाक्षेत्र के प्रत्येक बाजार में पुलिस की ओर से पैदल गश्त की जाएगी। साथ ही लोगों से यह भी अपील की जाएगी की त्यौहार में ऐसा कुछ न करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी हो।

Photo- Newstrack

बाजारों में उमड़ी है भीड़

गुरुवार को दीवाली के अवसर पर शहर के बाजारों में भीड़ उमड़ी है। खासतौर से पत्रकारपुरम, गोमती नगर, अर्जुनगंज, अमीनाबाद, हजरतगंज, इंदिरा नगर, भूतनाथ, सदर, आशियाना, नीलमथा, कैंट, मुंशी पुलिया समेत विभिन्न इलाकों में खरीददारी के लिए लोग घरों से निकले हैं। मिट्टी के गणेश लक्ष्मी, फूल, मंदिर सजावट का सामान बड़ी संख्या में पसंद किया जा रहा है।

Photo- Newstrack

भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस, नागरिक पुलिस और होम गार्ड जवानों को भी बाजारों में तैनात किया गया है। साथ ही किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए PRV और मोबाइल यूनिट को भी बाजारों में निगरानी के लिए भेजा गया है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story