×

Lucknow News: मोलभाव करने पर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा

Lucknow News: राजधानी के नाका थाना इलाके के मवैया स्थित दुकान पर एक ग्राहक सामान लेने के लिए आया था। इस दौरान जब ग्राहम ने सामन को लेकर दुकानदार से मोलभाव की तो दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 26 Dec 2023 6:13 PM IST
X

मोलभाव करने पर दुकानदार ने ग्राहक को पीटा: Video- Newstrack

Lucknow News: ग्राहक ने समान को लेकर जब दुकानदार से मोलभाव करने लगा तो दुकानदार का पारा चढ़ गया और उसने ग्राहक की जमकर पिटाई कर दी। ग्राहक ने इस मामले की शिकाय पुलिस से की है। मामला राजधानी के नाका थाना क्षेत्र के मवैया स्थित दुकान का है।

राजधानी के नाका थाना इलाके के मवैया स्थित दुकान पर एक ग्राहक सामान लेने के लिए आया था। इस दौरान जब ग्राहम ने सामन को लेकर दुकानदार से मोलभाव की तो दुकानदार ने ग्राहक की पिटाई कर दी। दुकानदार ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ग्राहक को बुरी तरफ पिटाई कर दी। जिससे ग्राहण को काफी चोटें आई हैं।

ग्राहक घायल अवस्था में पहुंचा पुलिस के पास

ग्राहक घायल अवस्था में ही शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच गया और इस मामले की शिकायत पुलिस से की। वहीं पुलिस को शिकायत मिलने के बाद दुकानदार एकजुट होकर पुलिस पर दबाव बनाने में जुट गए। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं दुकानदार एकतरफा कार्रवाई की बात कर रहे हैं।

वहीं पुलिस इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कह रही है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story