TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में रोजा इफ्तार की तैयारी के लिए गैराज में ताला लगाकर गया मालिक, शार्ट सर्किट से लगी आग में सबकुछ जलकर हुआ खाक
Lucknow News: रमजान के माह के चलते बुधवार को रोजा इफ्तारी की तैयारियों के लिए अनस अपने गैराज में ताला डालकर चले गए थे।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में गर्मी की ओर बढ़ते मौसम के साथ शहर में घर और दुकानों समेत अलग अलग स्थानों ओर आग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। ऐसी ही एक आग की घटना बुधवार शाम को विभूतिखंड के वेव सिनेमा के पीछे देखने को मिली, जहां ताला लगे मोटर गैराज में शार्ट सर्किट से अचानक आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि, समय रहते दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, गैराज में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है।
रोजा इफ्तारी की तैयारियां करने गया था गैराज मालिक
बसंतकुंज के रहने वाले अनस का मोटर गैराज विभूतिखंड के वेव सिनेमा के पीछे संचालित होता है। बताया जाता है कि रमजान के माह के चलते बुधवार को रोजा इफ्तारी की तैयारियों के लिए अनस अपने गैराज में ताला डालकर चले गए थे। इसी बीच गैराज में शार्ट सर्किट से आग लग गई। धीरे धीरे आग की लपटों ने पूरे गैराज को चपेट में ले लिया। गैराज से उठती आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी जानकारी गसिराज मालिक के साथ साथ स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू, नहीं हुई कोई जनहानि
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर स्टेशन से दमकल की एक गाड़ी मोके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि इस आग की घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। लेकिन गैराज में रखा मोटर गाड़ियों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।