×

Lucknow News: श्री गीत लॉ कॉलेज की छात्रा के साथ दबंगों ने छेड़छाड़ के बाद की मारपीट, ICU में भर्ती

Lucknow News: दबंगों की हरकत का जब छात्रा ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

Hemendra Tripathi
Published on: 4 March 2025 11:02 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहाँ लॉ की पढ़ाई कर रही एक छात्रा के साथ दबंगों ने बीच सड़क जबरदस्ती करने की कोशिश की। इतना ही नहीं, दबंगों की इस हरकत का जब छात्रा ने विरोध किया तो दबंगों ने उसके साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जाता है कि छात्रा का ICU में इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

श्री गीत लॉ कॉलेज जाते समय छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़



विकासनगर के सेक्टर 14 की रहने वाली छात्रा के भाई राज ने बताया कि उनकी बहन इटौंजा क्षेत्र स्थित श्री गीत लॉ कॉलेज में तीन सालों से पढ़ाई कर रही है। कॉलेज जाते समय कुछ दबंग युवक उसका लंबे समय से पीछा कर रहे थे। बीते सोमवार को जब छात्रा कॉलेज जा रही थी। राज बताते हैं कि कॉलेज जाते समय छात्रा के साथ सचिन और सौरभ नाम के दबंग युवकों ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ शुरू कर दी। बहन की ओर से जब उनका विरोध किया गया तो उन्होंने धमकी देकर गाली गलौच करना शुरू कर दिया।

बाइक पर बिठाने को लेकर की जबरदस्ती, न मानने पर की मारपीट

भाई के अनुसार, दबंगों ने उनकी बहन पर बाइक पर बैठने को लेकर दबाव बनाया। इसका जब बहन ने विरोध किया और वहां से जाने लगी तो दोनों दबंग युवकों ने बीच सड़क उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। मारपीट के दौरान बहन घायल अवस्था में वहीं सड़क पर गिर गयी, जिसके बाद दोनों आरोपी उसे मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना परिजनों को देकर छात्रा को पास के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत में ICU में इसका इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story