×

Sikandar ka Muqaddar: तमन्ना की तमन्ना, सुकून से देखना चाहती हूं लखनऊ

Sikandar ka Muqaddar: फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि डायमंड की प्रदर्शनी से लाल हीरे चोरी हो जाते हैं। जिसकी कीमत 50 से 60 करोड़ होती है।

Ashutosh Tripathi
Published on: 21 Nov 2024 6:55 PM IST
Sikandar ka Muqaddar: तमन्ना की तमन्ना, सुकून से देखना चाहती हूं लखनऊ
X

Sikandar ka Muqaddar (ashutosh tripathi) 

Sikandar ka Muqaddar: साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने नई वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ पहुंची, उन्होंने लखनऊवासियों से अपील की कि वो उनकी इस वेबसीरीज़ को देखने जरूर जायें। उनके साथ उनके को-स्टार अविनाश तिवारी भी लखनऊ पहुंचे थे। तमन्ना ने कहा कि लखनऊ बेहद खूबसूरत शहर है लेकिन मैं यहाँ कभी घूम नहीं पाई, मेरी ख्वाहिश है कि इस बार जब भी कभी मैं आयीं तो मेरे पास काफ़ी टाइम रहे ताकि मैं ढंग से लखनऊ घूम पाऊँ।

फ़िल्म के शीर्षक पर बोले अविनाश

फ़िल्म के शीर्षक की लेकर सह कलाकार अविनाश तिवारी ने कहा कि मुक्कदर का सिंकदर' फिल्म का नाम हम सभी ने सुना रखा है इसलिए इस फिल्म 'सिकंदर का मुकद्दर' रखा गया ताकि लोग इस फ़िल्म में अपना इंटरेस्ट दिखायें।


60 करोड़ की चोरी पर आधारित है फ़िल्म

फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि डायमंड की प्रदर्शनी से लाल हीरे चोरी हो जाते हैं। जिसकी कीमत 50 से 60 करोड़ होती है। चोरी की सूचना पुलिस को मिलती है तब पुलिस ऑफिसर जिमी शेरगिल की एंट्री होती है। कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। फ़िल्म नेटफ़्लिक्स पर 29 नवंबर को रिलीज़ होगी।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story