TRENDING TAGS :
Lucknow: इंस्पेक्टर की बेटी से पर्स लूट के मामले में एसओ और चौकी इंचार्ज नपे, लुटेरे पकड़ से दूर
Lucknow: पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ विकासनगर विपिन सिंह और सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को निलंबित कर दिया गया।
Lucknow News: बीते 29 नवंबर को विकास नगर में इंस्पेक्टर की बेटी रीना चौहान से हुई पर्स लूट के मामले में लापरवाही बरतने पर एसओ विकासनगर विपिन सिंह और सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज अक्षय कुमार को निलंबित कर दिया गया। वहीं, घटना को करीब 4 दिन बीतने के बावजूद पुलिस अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं लगा सकी है। एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।
बिना नम्बर की बाइक से हुई थी वारदात
पर्स लूटने वाले दोनों आरोपी इतने शातिर थे कि उन्होंने सिर्फ 20 सेकंड के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। जिस बाइक से लूट की उसमें नंबर भी नहीं थे। नतीजन, पुलिस भी अब तक उनकी पहचान नहीं कर पाई है। आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस को एक घर में लगे कैमरे से घटना की फुटेज मिली है। हालांकि आरोपियों के चेहरे इसमें भी स्पष्ट नहीं हैं। अब सर्विलांस के आधार पर पुलिस आरोपियों को दबोचने के प्रयास में है। खुलासा करने के लिए 4 टीमों को लगाया गया है।
यह थी घटना
जानकारी के अनुसार रीना चौहान जानकीपुरम गार्डन में रहती हैं। उनके पिता बलरामपुर में बतौर पुलिस इंस्पेक्टर पोस्टेड हैं। रीना की बेटी अनवी और बेटा आर्यन अलीगंज के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। शुक्रवार को वह बेटी को स्कूल से वापस लेने जा रही थी। वह मोबाइल से बात करते स्कूल जा रही थी तभी पीछे से आए दो बाइक सवारों ने उनकी पर्स पर झपट्टा मार दिया। इस दौरान रीना सड़क पर गिरकर कुछ दूर बाइक से घिसट गई। वारदात में रीना को चोटें भी आई हैं। वहीं, लुटेरे रीना का पर्स लेकर फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले की तफ्तीश की जा रही है।