×

Lucknow News: महाकुंभ 2025 में रेल यात्रा के दौरान यात्री हुए बीमार तो रेलवे रखेगा खास ध्यान, स्टेशनों पर बनाये गए चिकित्सा केंद्र

Lucknow News: रेलवे की ओर से लखनऊ मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर रेलयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं के तहत चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की गई हैI

Hemendra Tripathi
Published on: 4 Jan 2025 4:48 PM IST (Updated on: 4 Jan 2025 5:14 PM IST)
Lucknow News ( Photo- Newstrack )
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack )

Lucknow News: प्रयागराज में महाकुंभ के चलते रेलवे की ओर से यात्रियों के लिए की जा रही यात्रा से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाओं के साथ साथ अब उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी उठाई गई है। दरअसल, महाकुंभ के बीच रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी, ऐसे में कई यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। यात्रियों के स्वास्थ्य से जुड़ी इन समस्याओं के चलते यात्रा में कोई दिक्कत न आए इसके लिए रेलवे की ओर से यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु रेलवे स्टेशनों पर चिकित्सकीय सुविधाओं की विशेष व्यवस्था की गई है।

लखनऊ मण्डल के स्टेशनों पर बनाए गए चिकित्सा केंद्र, उपलब्ध होगी जांच और चिकित्सा की सुविधा

रेलवे की ओर से लखनऊ मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ जंक्शन एवं प्रयागराज संगम स्टेशनों पर रेलयात्रियों, श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए विशेष चिकित्सा सुविधाओं के तहत चिकित्सा केंद्रों की स्थापना की गई हैI इन केंद्रों में 24x7 डॉक्टर एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपलब्ध रहेगा तथा जरूरी चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध रहेंगे। उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया है कि यदि किसी भी रेलयात्री या श्रद्धालु को अपना स्वास्थ्य उचित नहीं लग रहा है या कोई तीर्थयात्री किसी कारणवश बीमार हो जाता है तो ऐसी स्थिति में वह तत्काल इस चिकित्सा केंद्र में जाकर अपना इलाज करवा सकता है।

इमरजेंसी हुई तो स्टेशन से सीधे अस्पताल रेफर होगा रेल यात्री मरीज

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर तैयार हुए चिकित्सा केंद्रों में उपलब्ध डॉक्टरों द्वारा रेलयात्री मरीज की जांच की जाएगी तथा उसे उचित सलाह देते हुए प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आपातस्थिति से निपटने के लिए रेल विभाग राज्य प्रशासन एवं अन्य अस्पतालों और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से भी अपना समन्वय बनाए रखेगा, जिसकी मदद से जरूरत पड़ने पर या इमरजेंसी की स्थिति में किसी भी मरीज को तुरंत रेफर किया जा सके।

यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार रेल विभाग

आपको बताते चलें कि पिछले महाकुम्भ के दौरान प्रयागराज आने वाले अनेकों श्रद्धालुओं और रेलयात्रियों को रेलवे स्टेशन पर ही ऐसे ही चिकित्सा केंद्र की मदद से प्राथमिक चिकित्सा व सहायता दी गई थी तथा उनका उचित उपचार किया गया था। इस बार चिकित्सा व्यवस्था का विस्तार करते हुए रेलवे एक बड़े स्तर पर रेल यात्रियों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवा देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story