×

Lucknow Accident: तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, तीन स्कूली बच्चे चोटिल

Lucknow Accident: तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वह कुछ दूरी पर खड़ी स्कॉर्पियो से जाने टकरा गया।

Santosh Tiwari
Published on: 5 Dec 2024 11:24 AM IST
Lucknow Accident: तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, तीन स्कूली बच्चे चोटिल
X

: तेज रफ्तार डीसीएम ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में मारी टक्कर  (photo: social media )

Lucknow Accident: गुरुवार की सुबह मोहनलालगंज थानाक्षेत्र के भाव खेड़ा गांव में तेज रफ्तार डीसीएम के नशे में धुत चालक ने सड़क किनारे खड़ी ऑटो में टक्कर मार दी। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे किनारे खड़ी ऑटो में बैठकर स्कूल जाने की तैयारी कर रहे थे। टक्कर के चलते ऑटो आगे खड़ी स्कॉर्पियो में टकरा गई। जिससे तीन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर डीसीएम समेत चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

...तो हो जाती बड़ी घटना

तेज रफ्तार डीसीएम की टक्कर से ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वह कुछ दूरी पर खड़ी स्कॉर्पियो से जाने टकरा गया। घटना नेशनल हाइवे 30 लखनऊ रायबरेली मुख्य मार्ग पर हुई थी। गनीमत रही कि टक्कर की वजह से ऑटो सड़क की ओर नहीं पलटा वरना यह घटना और भी बड़ी हो जाती। वहीं, टक्कर के बाद आक्रोशित लोगों ने डीसीएम चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। लोगों ने चालक पर कार्रवाई की मांग भी की है।

निजी अस्पताल में हुआ इलाज

हादसे के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को पास के ही सेंट अन्ना हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने बच्चों का इलाज किया। बच्चों को मामूली चोटें थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पुलिस ने डीसीएम को भी कब्जे में लिया है। अभी तक किसी पक्ष से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलती है तो उसके आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story