Lucknow News: 'तुम लोग यहां बेड तोड़ने आते हो...', बेटी का इलाज कराने पहुंची महिला से लोकबंधु अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता, लगाया गलत इंजेक्शन

Lucknow News: आलमबाग की रहने वाली प्रीति बाजपेयी ने बताया कि बीते 9 अप्रैल को वो अपनी बेटी राखी बाजपेयी का इलाज कराने के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंची थीं, जहां बेटी को भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार को अस्पताल के स्टाफ व गार्ड की ओर से महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच की गई।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 April 2025 6:53 PM IST
Lucknow News: तुम लोग यहां बेड तोड़ने आते हो..., बेटी का इलाज कराने पहुंची महिला से लोकबंधु अस्पताल के स्टाफ ने की अभद्रता, लगाया गलत इंजेक्शन
X

Lokbandhu Hospital (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने जा रहे मरीजों और तीमारदारों के साथ अस्पताल स्टाफ की ओर से अभद्रता करने से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं कि जा रही है, जिसके चलते अब ऐसे मामले तेजी के साथ बढ़ते नजर आ रहे हैं। इसी से जुड़ा एक नया मामला लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल से सामने आया, जहां बेटी का इलाज कराने पहुंची महिला ने अस्पताल के स्टाफ पर अभद्रता व गाली-गलौच करने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला की ओर की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

भर्ती बेटी को देखकर मां से बोला स्टाफ- 'आप यहां बेड तोड़ने आती हो'

आलमबाग की रहने वाली प्रीति बाजपेयी ने बताया कि बीते 9 अप्रैल को वो अपनी बेटी राखी बाजपेयी का इलाज कराने के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंची थीं, जहां बेटी को भर्ती कर लिया गया। शुक्रवार को अस्पताल के स्टाफ व गार्ड की ओर से महिला के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच की गई। इतना ही नहीं, महिला ने बताया कि मौके पर अस्पताल की महिला नर्सों की ओर से कहा गया कि आप लोग सिर्फ यहां बेड तोड़ने आती हैं। महिला के मुताबिक, स्टाफ की ओर से की जा रही अभद्रता का जब विरोध किया गया तो स्टाफ मारपीट पर उतारू हो गया।

महिला व उसकी बेटी को मेन्टल बताकर स्टाफ ने मरीज को लगाया गलत इंजेक्शन

महिला के अनुसार, मौके पर स्टाफ की ओर से उनकी हरकतों का विरोध करने पर महिला व उसकी मरीज बेटी को मेन्टल करार दे दिया गया। महिला का आरोप है कि इसी कहासुनी के बीच बेटी को इंजेक्शन देने का समय आ गया। तभी स्टाफ ने प्रिया नाम की लड़की का इंजेक्शन पीड़िता की मरीज बेटी को लगा दिया, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गयी। पीड़ित महिला ने इस मामले को लेकर लोकबंधु अस्पताल के डायरेक्टर को पत्र लिखकर दोषी स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story