×

UP Cabinet: 31 मार्च से यूपी में 10 से 25 हजार रुपये के स्टांप होंगे चलन से बाहर, यूपी कैबिनेट का बड़ा फैसला

UP Cabinet: कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। अब उत्तर प्रदेष में दस हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक के स्टाम्प वैध नहीं होंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 10 March 2025 3:27 PM IST (Updated on: 10 March 2025 3:54 PM IST)
up cabinet
X

up cabinet

UP Cabinet: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक हुई। कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। अब उत्तर प्रदेश में दस हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक के स्टाम्प वैध नहीं होंगे। अब दस से 25 हजार रुपए तक के स्टाम्प चलन से बाहर हो जायेंगे। हालांकि ये स्टाम्प फिलहाल 31 मार्च तक प्रयोग किये जा सकेंगे।

31 मार्च तक अधिसूचना जारी होने से पहले तक खरीदे गये स्टाम्प वापस हो सकेंगे। इसके साथ ही बलिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए भूमि के निःषुल्क हस्तांतरण को मंजूरी दे दी गयी है। कैबिनेट ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए मूल्य समर्थन योजना के तहत गेहूं क्रय नीति को भी हरी झंडी दे दी है।

कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण फैसले

-सैफई में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में 300 बेड के गायनी ब्लॉक के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने को भी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, बुलंदशहर में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए राजकीय कृषि विद्यालय के नाम दर्ज भूमि को चिकित्सा शिक्षा विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण की सहमति दी।

-हरदोई की तहसील सदर परगना गोपामऊ के ग्राम दही में महर्षि दधीचि कुंड के आसपास पर्यटन विकास के लिए बंजर श्रेणी की शासकीय भूमि निशुल्क हस्तांतरित करने का फैसला किया गया है।

-डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लखनऊ नोड के अंतर्गत लखनऊ में डीटीआईएस की स्थापना के लिए एसपीपी को 0.8 हेक्टेअर भूमि दिए जाने का फैसला हुआ।

- टैक्सफेड समूह के तहत उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड, कानपुर की बंद पड़ी कताई मिलों की भूमि के औद्योगिक प्रयोग के लिए यूपीसीडा को निशुल्क हस्तांतरण करने का फैसला कैबिनेट ने किया है।

- यूपी मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की आगरा मेट्रो रेल परियोजना के प्रथम व द्वितीय कॉरिडोर के मेट्रो डिपो के लिए गृहविभाग की भूमि के अवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पक्ष में निशुल्क हस्तांतरण को सहमति प्रदान की गई।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story