×

National Startup Day 2024: एलयू से पढ़ाई कर शुरु की एडवरटाइजिंग एजेंसी, आज कमा रहे लाखों में, दोस्तों को भी दी नौकरी

National Startup Day 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर छात्र तक़ी अब्बास ने अपनी एड्वर्टाइजिंग एजेंसी शुरू की। एलयू के छात्र ने टार्ट मीडिया हाउस की शुरुआत 2021 में की थी । यह कंपनी आज के समय में शहर की सफलतम एड्वर्टाइजिंग कंपनियों में से एक है।

Network
Report Network
Published on: 16 Jan 2024 7:58 PM IST
X

एलयू से पढ़ाई कर शुरु की एडवरटाइजिंग एजेंसी, आज कमा रहे लाखों में, दोस्तों को भी दी नौकरी: Video- Newstrack

National Startup Day 2024: लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर छात्र तक़ी अब्बास ने अपनी एड्वर्टाइजिंग एजेंसी शुरू की। एलयू के छात्र ने टार्ट मीडिया हाउस की शुरुआत 2021 में की थी । यह कंपनी आज के समय में शहर की सफलतम एड्वर्टाइजिंग कंपनियों में से एक है।

कंपनी शुरू करने में तक़ी को ढेरों परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैसों से लेकर ऑफिस सेटअप करने में समय-समय पर उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टार्ट मीडिया हाउस को शुरू करने में तक़ी ने अपने दो दोस्तों से भी मदद ली। उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत महज़ 20,000 रूपयों से की थी। आज उनके स्टार्टअप का सालाना टर्नओवर 40,00000 रुपए है।

लखनऊ विश्वविद्यालय से 2020-22 सत्र में पत्रकारिता विभाग के छात्र रहे तक़ी ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें अमूल और लाइफबॉय साबुन के विज्ञापनों को देखकर इस क्षेत्र में कुछ अलग करने की रुचि हुई। अमूल के विज्ञापन में सालों तक फीचर हुई अमूल गर्ल के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि अमूल के इस एड प्रोजेक्ट ने कई ब्रांड्स को बाजार में टिकने नहीं दिया।


सीएमएस चौक से की शुरुआती पढ़ाई

तक़ी पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई चौक क्षेत्र स्थित सिटी मोंटेसरी स्कूल से की है। इसके बाद स्नातक की पढ़ाई के लिए एमिटी विश्वविद्यालय का रुख किया और बीजेएमसी की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से परस्नातक की डिग्री हासिल की। छोटे बिज़नेसों को अनोखे ढंग से दिखाने के मक़सद के साथ उन्होंने इस एड्वर्टाइजिंग एजेंसी की शुरुआत की थी। आज लगभग दो साल बाद शहर के कई जाने माने होटल, रेस्टोरेंट व फैशन ब्रांड्स इनकी कंपनी से एड्स शूट कराते हैं।

लखनऊ अनकवर्ड के जरिए दिखा रहे शहर की धरोहर

तक़ी ने टार्ट मीडिया हाउस के बैनर तले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने नए बिज़नेस की शुरुआत की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लखनऊ अनकवर्ड नामक एक पेज बनाया है जिसके माध्यम से वे शहर के अनसुने किस्से व विलुप्त होती धरोहरों को निःशुल्क प्रमोट करते हैं। इंस्टाग्राम पर लखनऊ अनकवर्ड ऑफिशियल पेज के एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story