TRENDING TAGS :
Lucknow News: चिकित्सा शिक्षा में आगे बढ़ रहा प्रदेश, मेडिकल कॉलेजों की संख्या हुई दोगुनी
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के 13 नए मेडिकल कॉलेजों में इस साल से पढ़ाई शुरू हुई है। बीते सात वर्षों में एमबीबीएस और पीजी की सीटों में बढ़ोतरी हुई है।
Lucknow News: प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या बढ़कर 78 हो गई है। इसके साथ एमबीबीएस की सीटों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज नीति से उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा में कदम आगे बढ़ा रहा है। साल 2017 के बाद से अभी तक मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी हो गई है।
सीटों में हुआ इजाफा
उत्तर प्रदेश के 13 नए मेडिकल कॉलेजों में इस साल से पढ़ाई शुरू हुई है। बीते सात वर्षों में एमबीबीएस और पीजी की सीटों में बढ़ोतरी हुई है। एमबीबीएस की सीटें 108 प्रतिशत तो पीजी की 181 प्रतिशत सीटें बढ़ गई हैं। इससे प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा की पढ़ाई करने वालों के लिए नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं।
पढ़ाई के अधिक विकल्प खुले
चिकित्सा शिक्षा की पढ़ने करने वाले छात्रों को कुछ वर्ष पहले तक अन्य प्रदेशों में जाकर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती थी। विदेश जाकर पढ़ाई करने के लिए छात्र आतुर रहते थे। लेकिन मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ने से उनके पास अब नए विकल्प खुले हैं। हर जिले में मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को पूरा करने की ओर सरकार सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ रही है।
मरीजों को भी मिली राहत
वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की शुरुआत से छात्रों के साथ उपचार कराने आने वाले मरीजों को भी राहत मिली है। कई बीमारियों के लिए जिले से मरीजों को राजधानी लखनऊ का रुख करना पड़ता था। अब सभी सुविधाओं से लैस मेडिकल कॉलेज हर जिले में खुल रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पिछले सात वर्षों में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हुई है।