TRENDING TAGS :
Lucknow: पुनर्वास विवि में बनेगा स्टीफन हॉकिंग नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर, कई पाठ्यक्रम होंगे शुरू
Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संजय सिंह के मुताबिक पदार्थ विज्ञान में एमएससी पीएचडी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम संचालित करेगा। विश्वविद्यालय में एटमॉस्फेरिक एवं स्पेस फिजिक्स लैब स्थापित की जाएगी।
Lucknow News: डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर बनाया जाएगा। इसका नाम विख्यात भौतिक शास्त्री स्टीफन हॉकिंग के नाम पर रखने की तैयारी है। इसके अलावा विवि में परिष्कृत उपकरण केंद्र की भी स्थापना होगी। भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से कुछ नए कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत एमटेक स्तर पर सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी और वीएल एसआई डिजाइन कोर्स की शुरुआत होगी।
भौतिक विज्ञान विभाग में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे
पुनर्वास विवि के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने बताया कि जो नए पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं वह सभी भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से संचालित होंगे। इसके साथ ही विद्यार्थियों के लिए विभाग एमएससी फिजिक्स विभाग स्पेस फिजिक्स और नैनो मैटेरियल के कोर्स भी प्रारंभ करने की तैयारी कर रहा है। जिससे छात्रों को इन नए विषयों के बारे में जानकारी और अध्ययन करने का अवसर मिलेगा।
एटमॉस्फेरिक एवं स्पेस फिजिक्स लैब की स्थापना होगी
डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. संजय सिंह के मुताबिक पदार्थ विज्ञान में एमएससी पीएचडी ड्यूल डिग्री प्रोग्राम संचालित करेगा। विश्वविद्यालय में एटमॉस्फेरिक एवं स्पेस फिजिक्स लैब स्थापित की जाएगी। विभाग डीएसटी भारत सरकार की योजना पर्स में आवेदन करेगा। विभाग में स्थापित परिष्कृत उपकरण केंद्र का पदार्थ के गुण एवं संरचना के अध्ययन के लिए व्यवसायीकरण किया जाएगा।
बीएससी की पढ़ाई होगी शुरू
विभाग ने एक वर्षीय योजना आगामी सत्र 2024-25 से स्नातक स्तर पर बीएससी पाठ्यक्रम को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित विषयों के साथ आरंभ किया जाएगा। इसके जरिए अभ्यर्थियों को इन पाठ्यक्रमों में दाखिला लेकर ज्ञान अर्जित करने का अच्छा मौका मिलेगा।