×

Lucknow News: प्रदेश को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनने की दिशा में कदम: उच्च शिक्षा मंत्री ने यामानाशी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल के साथ की बैठक

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रंजनी तिवारी ने यामानाशी प्रांत के उप-गवर्नर कौ ओसादा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

Virat Sharma
Published on: 12 Feb 2025 7:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo- Social Media

Lucknow News: प्रदेश सरकार उच्च शिक्षा को वैश्विक मानकों तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के नए रास्ते खोलने में जुटी हुई है। राज्य सरकार ने विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना और युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर देने के लिए कदम तेज कर दिए हैं। ताकि वे विदेशी तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ उठा सकें। इस दिशा में राज्य सरकार ने जापान के यामानाशी प्रांत के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है।

यामानाशी प्रांत से प्रतिनिधिमंडल की बैठक

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और राज्य मंत्री रंजनी तिवारी ने यामानाशी प्रांत के उप-गवर्नर कौ ओसादा के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में अंतरराष्ट्रीय रणनीति प्रभाग के निदेशक कोइची फुरुया और यामानाशी सरकार के सलाहकार नीरेंद्र उपाध्याय भी शामिल थे। बैठक में शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और उत्तर प्रदेश में विश्वस्तरीय संस्थानों की स्थापना पर विचार-विमर्श किया गया।

चिंतन और समृद्ध भविष्य के लिए साझेदारी

इस बैठक में विशेष रूप से छात्र विनिमय कार्यक्रम, छात्रवृत्तियों और अकादमिक साझेदारियों पर चर्चा की गई। योगेंद्र उपाध्याय ने प्रदेश की उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति 2024 का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के अनुकूल वातावरण और आवश्यक अधोसंरचना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यामानाशी प्रांत के साथ सक्रिय रूप से छात्र विनिमय कार्यक्रमों और अकादमिक साझेदारी को बढ़ावा देने की योजना व्यक्त की।

भारत-जापान सांस्कृतिक साझेदारी की नई शुरुआत

यामानाशी प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश और जापान के बीच सांस्कृतिक समानताओं का उल्लेख करते हुए विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में जापानी छात्रों को अपनी शिक्षा पूरी करने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। जापान में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों के माता-पिता के लिए बीमा सुरक्षा योजनाओं की भी चर्चा हुई, जिसे दोनों देशों के बीच गहरे सांस्कृतिक सौहार्द का प्रतीक माना गया।

प्रदेश को वैश्विक शिक्षा केंद्र बनने की दिशा में कदम

राज्य मंत्री रंजनी तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि उत्तर प्रदेश जापान की उन्नत तकनीकों का लाभ उठाकर अपनी शिक्षा प्रणाली को सशक्त बनाएगा। यामानाशी प्रांत के प्रतिनिधिमंडल ने भविष्य में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने की इच्छा जताई। उप-गवर्नर कौ ओसादा ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जापान के शीर्ष कंपनियों के सीईओ का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश का दौरा करेगा, जो विभिन्न क्षेत्रों में संभावित सहयोग की दिशा में काम करेगा।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story