TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में अचानक रोडवेज पर होने लगा पथराव, दहशत में आए यात्रियों ने पकड़ा हमलावर को, सामने आई बड़ी वजह
Lucknow Stone Pelting News: बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे वे जैसे ही लखनऊ के सरोजनी नगर में कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात युवक के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया।
Lucknow News in Hindi: राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर के पास UPSRTC की सरकारी रोडवेज बस पर बुधवार को अचानक पथराव होने का मामला सामने आया। बताया जाता है कि बुधवार दोपहर जब रोडवेज उरई डिपो लखनऊ से उरई की ओर जा रही थी तो अचानक तिराहे पर पहुंचते ही उसपर पथराव शुरू हो गए। अचानक हुए पथराव से पूरी बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर चालक ने अचानक बस रोकी और यात्रियों की मदद से उस हमलावर को दबोच लिया, जिसके बाद हमले के पीछे की अगली वजह निकल कर सामने आई।
60 यात्रियों को लेकर लखनऊ से उरई की ओर जा रही थी रोडवेज बस
उरई डिपो की रोडवेज बस के चालक जालौन निवासी अंसार मंसूरी बताते हैं कि वे 60 यात्रियों से भरी बस को लेकर लखनऊ से उरई जा रहे थे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे वे जैसे ही लखनऊ के सरोजनी नगर में कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास पहुंचे तभी सड़क किनारे खड़े एक अज्ञात युवक के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया। अचानक से पथराव होते ही पूरी बस में हड़कंप मच गया। मची अफरा तफरी के बीच लोगों ने चीखना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि बस अपना नियंत्रण खोती, इससे पहले ही बस को रोक दिया गया।
यात्रियों की मदद से दबोचा गया हमलावर, हमले के पीछे की वजह आई सामने
बस चालक अंसार मंसूरी बताते हैं कि बस रोककर आनन फानन में बस के यात्रियों व स्थानीय लोगों की मदद से हमलावर को दबोच लिया गया। मौके पर जानकारी की गई तो हमले के पीछे की असल वजह निकलकर सामने आई। बताया जाता है कि हमलावर युवक मानसिक रूप से बीमार होने के साथ साथ बेहद नशे में था। उसकी ऐसी स्थिति को देखते हुए उसे समझाबुझा कर मौके से जाने दिया गया और बस अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। चालक ने बताया कि इस हमले में किसी भी बस यात्री को चोट नहीं आई है किंतु बस के पीछे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है।