×

Lucknow News:लखनऊ में बाल भिक्षावृत्ति पर कड़ी निगरानी: डीएम ने किया निरीक्षण, रेलवे स्टेशन और आसपास क्षेत्रों पर विशेष ध्यान को लेकर दिए निर्देश

लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से और कार्यों के सत्यापन को लेकर डीएम विशाख जी ने हुसैनगंज और बर्लिंग्टन चौराहे का निरीक्षण किया।

Virat Sharma
Published on: 14 Feb 2025 8:31 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News: Photo-Social Media

Lucknow News: राजधानी लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराने के उद्देश्य से और कार्यों के सत्यापन को लेकर डीएम विशाख जी ने हुसैनगंज और बर्लिंग्टन चौराहे का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विशाख जी ने बताया कि लखनऊ को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के लिए 13 प्रमुख चौराहों पर निगरानी के लिए संयुक्त टीमें गठित की गई हैं।

इन चौराहों में पालीटेक्निक चौराहा, आईजीपी चौराहा, अवध चौराहा, हजरतगंज चौराहा, चारबाग चौराहा, हुसैनगंज चौराहा, बर्लिंग्टन चौराहा, भूतनाथ चौराहा, फिनिक्स मॉल चौराहा, लालबत्ती चौराहा, तेलीबाग चौराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराह, और अलीगंज चौराहे शामिल हैं। AHQ, नगर निगम और प्रोबेशन कार्यालय की टीमें यहां पर भिक्षावृत्ति करने वालों की लगातार निगरानी कर रही हैं और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

भिक्षावृत्ति की संख्या में आई कमी

वहीं डीएम ने निरीक्षण के दौरान चौराहे पर निगरानी कर रही टीम से संवाद किया, जिसमें टीम ने बताया कि हुसैनगंज और बर्लिंग्टन चौराहे पर 2-4 बच्चे भिक्षावृत्ति करते मिले थे, जो काकोरी और गोसाईगंज के निवासी थे। टीम के अनुसार, निगरानी की शुरुआत से ही भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की संख्या में काफी कमी आई है। मेन रोड पर भी भिक्षावृत्ति करने वालों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अन्य क्षेत्रों में भी जहां बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी मिल रही है, वहां निगरानी को और सख्त किया जाए।

रेलवे स्टेशन और आसपास क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि चारबाग बस स्टॉप और रेलवे स्टेशन के आसपास भी सघन निगरानी की जाए। स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर रहने वाले भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की काउंसलिंग की जाए और उन्हें रैनबसेरे में शिफ्ट करने का प्रयास किया जाए।

डीएम विशाख जी ने कहा कि यदि किसी सिग्नल पर बच्चों को भिक्षावृत्ति करते हुए देखा जाए तो उन्हें चिन्हित करते हुए ट्रैक किया जाए। इसके साथ ही उनके परिवारों की काउंसलिंग कर सरकारी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए, ताकि वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।



Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story