TRENDING TAGS :
Lucknow University: LU में उड़े अबीर-गुलाल, होली के रंग में रंगे छात्र
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों ने धूम धाम से होली खेली। टैगोर गार्डन में रंग, अबीर और गुलाल संग छात्र-छात्राओं ने त्योहार मनाया।
लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों ने धूम धाम से होली खेली: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Lucknow University: "जब फागुन रंग झमकते हों तब देख बहारें होली की। और दफ़ के शोर खड़कते हों तब देख बहारें होली की। परियों के रंग दमकते हों तब देख बहारें होली की। महबूब नशे में छकते हों तब देख बहारें होली की।" नज़ीर अकबराबादी की होली पर लिखी यह कविता गुरुवार को एलयू के माहौल पर सटीक बैठती है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
गीले रंग संग खेली होली
लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार को विद्यार्थियों ने धूम धाम से होली खेली। टैगोर गार्डन में रंग, अबीर और गुलाल संग छात्र-छात्राओं ने त्योहार मनाया। यहां सभी में होली का भरपूर जोश देखने को मिला। अबीर गुलाल के अलावा विद्यार्थियों ने गीले लाल और हरे रंग के साथ होली खेली।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
उड़े रंग अबीर गुलाल, चली पिचकारी
छुट्टी पर जाने से पहले एलयू में विद्यार्थियों ने रंग और गुलाल उड़ाए। सभी ने एक दूसरे को रंग लगाए। लाइब्रेरी के सामने पार्क में भरे पानी में छात्र-छात्राओं ने खूब मस्ती की। इसके साथ छात्रों ने कीचड़ में एक दूसरे को रंग दिया। छात्रों ने पिचकारी में पानी भर कर दूसरों पर डाला। यहां मौजूद सभी ने होली का भरपूर आनंद लिया।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
बड़ी संख्या में रहे विद्यार्थी
लखनऊ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में मनाए गए होली उत्सव अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। सभी ने खूब जोश के साथ होली खेली।छात्रों ने होली खेलते हुए परिसर में भ्रमण भी किया। होली उत्सव में बड़ी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहे। बता दें कि इस बार एलयू में सिर्फ दो दिनों की छुट्टी हुई है। रविवार और सोमवार को होली का अवकाश रहेगा।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
प्रॉक्टोरियल बोर्ड टीम ने किया भ्रमण
विश्वविद्यालय परिसर में होली मानने के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था या हुडदंग न हो। इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड टीम मुस्तैद रही। चीफ प्रॉक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी की अगुवाई में एडिशनल प्रॉक्टर डॉ. ओपी शुक्ला समेत प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम भ्रमण करती रही।