TRENDING TAGS :
Lucknow News: तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल में फ़िल्मों के ज़रिए छात्र पढ़ेंगे संवेदनशीलता का पाठ
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय में गुरुवार से शुरू होगा तीन दिवसीय फ़िल्म फेस्टिवल राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी शुभारंभ
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में गुरुवार से तीन दिवसीय शैक्षिक फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शैक्षणिक संचार संघ एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (सीईसी-यूजीसी) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। इस फिल्म महोत्सव में जाने माने कलाकारों और देश के कई राज्यों से आई छात्रों व फिल्म निर्माताओं की फिल्में छात्रों को दिखाई जाएंगी। यह जानकारी एलयू के मैत्री भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सीईसी के निदेशक प्रो. जगत भूषण नड्डा ने दी।
प्रोफेसर नड्डा ने बताया कि 26वें सीईसी-यूजीसी शैक्षिक फिल्म महोत्सव का पुरस्कार-सह-स्क्रीनिंग कार्यक्रम एलयू में 20 से 22 मार्च तक आयोजित होगा। इन तीन दिवसों में छात्रों और अन्य हितधारकों को संवेदनशील बनाने के लिए 18 फिल्में दिखाई जाएंगी। इन फिल्मों का पूर्वावलोकन और चयन प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक टीम ने कठिन प्रक्रिया के बाद किया है।
सीईसी फिल्म निर्माताओं व फिल्म प्रेमियों को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल सीईसी-यूजीसी शैक्षिक फिल्म महोत्सव का आयोजन करता है। पहला फिल्म महोत्सव 1988 में आयोजित किया गया था। उसके बाद इसे एक वार्षिक मीडिया कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाता है। इसमें फिल्म निर्माता, छात्र, शिक्षाविद, प्रशासक, विकास कार्यकर्ता और मीडिया एक साथ एक मंच पर आते हैं और डाक्यूमेंट्री फिल्म निर्माण की कलात्मक शैली की सराहना करते हैं।