×

Lucknow Rain: लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा और बारिश से गिरा गर्मी का तापमान

Lucknow Rain: रविवार दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट ली और आसमान में काले-काले बादल उमड़-घुमड़ करने लगे। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी और फिर रिमझिम फुहारों ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया।

Shishumanjali kharwar
Published on: 6 Oct 2024 4:32 PM IST (Updated on: 6 Oct 2024 4:54 PM IST)
lucknow rain today
X

लखनऊ में बदला मौसम का मिजाज (सोशल मीडिया)

Lucknow Rain: राजधानी में बीते कई दिनों से तेज धूप और उमस के चलते एक बार फिर गर्मी का एहसास होने लगा था। अक्टूबर माह में लोगों को जहां गुलाबी ठंड महसूस होने लगती है। वहां गर्मी लोगों को सता रही थी। इसी बीच रविवार दोपहर एक बार फिर मौसम ने करवट ली और आसमान में काले-काले बादल उमड़-घुमड़ करने लगे। देखते ही देखते तेज हवाएं चलने लगी और फिर रिमझिम फुहारों ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया। लखनऊ के गोमतीनगर, कृष्णानगर, महानगर और अलीगंज इलाकों में तेज हवा के साथ अच्छी बारिश हुई। जिससे मौसम भी खुशनुमा हो गया।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ समेत यूपी के पूर्वी हिस्सों में एक बार फिर मौसम बदलेगा। रविवार से अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने के संकेत है। बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट आयेगी। मौसम में आए थोड़े बदलाव से लोगों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में सोमवार को भी आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और रूक-रूक कर बारिश भी हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के असर उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अगले दो दिनों तक देखने को मिलेगा। रविवार से मौसम में बदलाव हुआ है। पूर्वी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के संकेत मिल रहे हैं। वहीं यूपी के 25 से अधिक जनपदों में गरज चमक के साथ वज्रपात की भी संभावना है।

इन जनपदों में वज्रपात की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, आजमगढ़, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, गोरखपुर, देवरिया, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, अयोध्या, अम्बेडकर नगर व आसपास के इलाकों में रविवार को वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story