TRENDING TAGS :
Lucknow University Summer Vacation: लखनऊ यूनिवर्सिटी में तीन जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश, तय तारीख पर ही होंगे पूर्व घोषित कार्य
Lucknow University Summer Vacation: लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। लविवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में तीन जून से 14 जुलाई तक अवकाश रहेगा।
Lucknow University Summer Vacation: लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। लविवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में तीन जून से 14 जुलाई तक अवकाश रहेगा। हालांकि अवकाश अवधि के दौरान विश्वविद्यालय द्वारा सभी पूर्व घोषित परीक्षाएं कार्यक्रम के अनुसार ही संचालित होंगे। लविवि के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने सोमवार को इस बावत पत्र जारी कर दिया है।
लविवि द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि अवकाश अवधि के दौरान शिक्षक परीक्षा एवं प्रवेश कार्य के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे। उन्हें विश्वविद्यालयों के नियमों के अनुसार प्रतिकर अवकाश दिए जाएंगे। विश्वविद्यालय की परीक्षाएं एवं अन्य प्रशासनिक कार्य सकुशल कराने की जिम्मेदारी कालेज के प्राचार्य की होगी।
अवकाश घोषणा को कुलपति को भेजा गया था पत्र
हाल ही में लखनऊ विश्वविद्यालय सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के लिए कुलपति को पत्र भेजा था। ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित होने की सूचना लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली, हरदोई और लखीमपुर खीरी के सम्ब्द्ध कालेजों के प्राचार्यों को भेज दिया गया है।