×

Lucknow News: यूपी की मानसी सिंह ने बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के मुख्य ड्रा में बनाई जगह

Lucknow News: यूपी की मानसी सिंह ने बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के मुख्य ड्रा में मे जगह बना ली, मानसी सिंह ने क्वालीफायर में भारत की ही प्रशंसा बोनम को तीन गेम तक चले मैच में 21-11, 22-24, 21-12 से हराया।

Ashutosh Tripathi
Published on: 26 Nov 2024 7:28 PM IST
UPs Mansi Singh makes it to the main draw of Womens Singles Badminton Championship
X

यूपी की मानसी सिंह ने बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के मुख्य ड्रा में बनाई जगह: Photo- Newstrack

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की प्रतिभाशाली शटलर मानसी सिंह ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में दमदार प्रदर्शन के साथ महिला एकल के मुख्य ड्रा मे जगह बना ली। भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में क्वालीफायर मुकाबले खेले गए।

Photo- Newstrack

महिला एकल के मुख्य ड्रा में मानसी सिंह ने बनाई जगह

मानसी सिंह ने क्वालीफायर में भारत की ही प्रशंसा बोनम को तीन गेम तक चले मैच में 21-11, 22-24, 21-12 से हराया। मानसी सिंह का अब महिला एकल के मुख्य ड्रा के पहले दौर में थाईलैंड की चौथी वरीय पोर्नपिचा चोइइकेवोंग से मुकाबला होगा। मानसी सिंह ने इस जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि अपने घरेलू कोर्ट मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करुंगी।

Photo- Newstrack

टूर्नामेंट में क्वालीफायर मुकाबलों के खत्म होने के बाद महिला एकल में मानसी सिंह के साथ चीन की हान कियान शी, भारत की तन्वी शर्मा व भारत की ही नव्या कंडेरी भी मुख्य ड्रा के पहले दौर में पहुंच गई। पुरुष एकल में भारत के सिद्धार्थ प्रताप सिंह, सनीथ दयानंद, आरएस संजीवी कुमार और मलेशिया के शोलेह ऐदिल भी मुख्य ड्रा में पहुंच गए।

Photo- Newstrack

महिला युगल में भारत की काव्या गुप्ता व राधिका शर्मा, कनिका कंवल व भारती पाल, चीन की केंग शू लियांग व वांग तिंग जी और चीन की ली हुआ झोऊ व वांग जी मिंग की जोड़ी मुख्य ड्रा में इंट्री करने में सफल रही।

Photo- Newstrack

पुरुष युगल में भारत के यश रैकवार व टी.हेम नागेंद्र बाबू, भारत के विप्लव कुवाले व विराज कुवाले के अलावा चीन के चेन झू जून व गुओ रो हान, थाईलैंड के फ़रान्यू काओसमांग व टैनडान पी. ने भी मुख्य ड्रा में स्थान सुरक्षित कर लिया।

Photo- Newstrack


Photo- Newstrack

मिश्रित युगल में भारत के राम भार्गव अरिगेला व वेन्नाला कलगोटला, गणेश विठ्ठल जी व शिवानी संतोष सिंह, टी.हेम नागेंद्र बाबू व कनिका कंवल मुख्य ड्रा में जगह बनाने में सफल रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story