×

Lucknow News: 20 हजार में पिस्टल लेकर अलग-अलग जिलों में 30 हजार में करता था सप्लाई, यूपी STF 50 हजार के इनामी असलहा तस्कर को किया गिरफ्तार

Lucknow News:लगातार हो रही तस्करी से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के बीच यूपी STF की टीम ने मंगलवार को असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार को सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार किया

Hemendra Tripathi
Published on: 4 March 2025 6:03 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रही अवैध हथियारों की तस्करी के मामलों पर यूपी पुलिस और यूपी STF की टीम पूरी तरह से एक्शन मोड पर दिखाई दे रही है। लगातार हो रही तस्करी से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के बीच यूपी STF की टीम ने मंगलवार को असलहा तस्कर गिरोह के सक्रिय सदस्य साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार को सुल्तानपुर जिले से गिरफ्तार किया। यूपी STF की टीम ने बताया कि अभियुक्त साहब मिश्र के ऊपर लखनऊ में 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था और अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

साल 2021 से अवैध शस्त्र फैक्ट्रीमेड पिस्टल की तस्करी से जुड़ा था शातिर तस्कर

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में शातिर तस्कर ने बताया कि वह बीते साल 2021 से अवैध शस्त्र फैक्ट्रीमेड पिस्टल की तस्करी के कार्य में संलिप्त होकर तस्करी कर रहा था। उसने बताया कि अवैध शस्त्रों को मनीष गुप्ता नाम के व्यक्ति के जरिये मंगवाता था और अवैध शस्त्रों के आने के बाद मनीष से प्रति पिस्टल 20 हजार रुपए देकर खरीद लेता था। इतना ही नहीं, उन खरीदी हुई पिस्टल को प्रदेश के अलग अलग जिलों में 30 हजार में सप्लाई कर देता था। आरोपी मनीष के विषय में जानकारी देते हुए तस्कर ने बताया कि मनीष गुप्ता मध्य प्रदेश के किन सिंह सरदार से अवैध शस्त्र लेकर सप्लाई करता है।

असलहा तस्करी के मामले में मनीष पूर्व में हो चुका है गिरफ्तार

यूपी STF की टीम ने बताया कि साल 2024 के 24 जुलाई को अवैध पिस्टलों के साथ मनीष गुप्ता व शैलेन्द्र शर्मा को 8 पिस्टल व 16 मैगजीन के साथ असलहा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसके बाद इनके विरुद्ध लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मुकदमे में आज मंगलवार को गिरफ्तार हुए साहब मिश्र नाम के तस्कर के फरार होने के चलते इसपर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। यूपी STF की टीम के अनुसार अभियुक्त साहब मिश्र उर्फ मनोज कुमार के खिलाफ यूपी के सुल्तानपुर में आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में 3 मुकदमे दर्ज हैं और साथ लखनऊ के पारा थाने में भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story