TRENDING TAGS :
Syed Modi Badminton Championship 2024 : शानदार जीत के साथ लक्ष्य सेन पुरुष व पीवी सिंधु महिला एकल सेमीफाइनल में
Syed Modi Badminton Championship 2024 : शीर्ष वरीय स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सहिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
Syed Modi Badminton Championship 2024 : शीर्ष वरीय स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल एचएसबीसी वर्ल्ड टूर सुपर 300 बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सहिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
पुरुष एकल में शीर्ष वरीय भारतीय शटलर लक्ष्य सेन व दूसरी वरीय प्रियांशु राजावत भी जीत के साथ अंतिम चार में पहुंच गए। महिला युगल में दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. भी सेमीफाइनल में पहुंच गई। पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो मिश्रित युगल व पिछली उपविजेता भारत की शीर्ष वरीय अश्विनी पोनप्पा व तनीषा क्रैस्टो महिला युगल के अंतिम चार में पहुंचे।
योनेक्स सनराइज बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में आयोजित 2,10,000 अमेरिकी डालर की इनामी राशि वाली चैंपियनशिप में राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण व विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता लक्ष्य सेन ने भारत के ही माइसनम लुआंग मेरबा के खिलाफ 21-8, 21-19 से आसान जीत दर्ज की। लक्ष्य सेन को दूसरे गेम में थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। उनके खिलाफ प्रतिद्वंद्वी ने 15 अंक के बाद वापसी की और एक समय ऐसा लगा कि लक्ष्य ये गेम हार जाएंगे लेकिन लक्ष्य ने अंतिम पलों में बेहतरीन शॉट खेलते हुए आसानी से जीत अपने नाम कर ली। लक्ष्य ने जीत के बाद खुशी जताते हुए कहा कि दूसरे गेम में कुछ कठिनाई हुई थी लेकिन जीतना अच्छी बात है।
लक्ष्य का अब अगले दौर में जापान के शोगो ओगावा से मुकाबला होगा जिन्होंने आठवीं वरीय भारत के आयुष शेट्टी को 21-7, 21-14 से हराया। पुरुष एकल में दूसरी वरीय भारत के प्रियांशु राजावत ने वियतनाम के गुयेन हे डांग को 21-13, 21-8 से हराया। प्रियांशु की अब सेमीफाइनल में सिंगापुर के चौथी वरीय जिया हेंग जेसन तेह से टक्कर होगी जिन्होंने भारत के आर.संजीवी सतीश कुमार को हराया।
महिला एकल में शीर्ष वरीय भारत की पीवी सिंधु ने चीन की डाई वांग को 21-15, 21-17 से हराया। अन्य दिनों के मुकाबले अच्छा खेली विश्व रैंकिंग में 18वीं वरीय पीवी सिंधु ने चीन की 118वीं विश्व रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। बीच में सिंधु ने कुछ जल्दबाजी दिखाई लेकिन फिर संयमित होकर खेलते हुए बेहतरीन स्मैश शॉट के सहारे जीत अपने नाम कर ली।
सिंधु ने जीत के बाद कहा कि उन्होंने शुरू से ही अटैकिंग खेल दिखाया और पिछली गलतियों से सबक लेते हुए रणनीति बनाकर खेल की शुरुआत की। मेरा फोकस अब कल के सेमीफाइनल मुकाबले पर है। पीवी सिंधु की अगले दौर में भारत की उन्नति हुड्डा (ओडिशा ओपन 2022 विजेता) से टक्कर होगी जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की इशिका जायसवाल को 21-16, 21-9 से हराया।
मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीय भारत के ध्रुव कपिला व तनीषा क्रैस्टो ने मलेशिया के लू बिंग कू व हो लो यी को 21-16, 21-13 से हराया। फिर महिला युगल में ओलंपियन अश्विनी पोनप्पा के साथ उतरी तनीषा क्रैस्टो ने पांचवीं वरीय हमवतन श्रुति मिश्रा व प्रिया कोन्जेंगबम को 21-12, 17-21, 21-16 से हराया।
महिला युगल क्वार्टर फाइनल में बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी दूसरी वरीय त्रिशा जॉली व गायत्री गोपीचंद पी. ने छठीं वरीय मलेशिया की गो पेई की व तेओह मेई जिंग को 21-8, 21-15 से व चीन की बाओ ली जिंग व ली कियान ने चौथी वरीय भारत की रूतुपर्णा पांडा व स्वेतपर्णा पांडा को 21-9, 21-4 से हराया। मिश्रित युगल में छठीं वरीय थाईलैंड के डी.पुवारानुक्रोह व सुपिसारा पेवसम्प्रान ने भारत के दूसरी वरीय सतीश कुमार करुणाकरन व आद्या वरियानाथ को हराया।
महिला एकल में थाईलैंड की एल.चाइवान ने भारत की तसनीम मीर को 21-13, 21-15 से और चीन की वू लुओ यू ने भारत की श्रीयांशी वाली शेट्टी को 20-22, 21-14, 21-19 से हराया। पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में भारत के इशान भटनागर व शंकर प्रसाद उदयकुमार के साथ साई प्रतीक व पृथ्वी के.राय भी अंतिम चार में पहुंचे गए।