×

Lucknow University: 'सिनर्जी 2024' का हुआ आयोजन, क्रिकेट में बी.फार्मा प्रथम वर्ष विजेता

Lucknow University: यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कार्यक्रम 'सिनर्जी 2024' का आयोजन हुआ। यहां क्रिकेट, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसी कई प्रतियोगिताएं हुई।

Abhishek Mishra
Published on: 17 March 2024 7:45 PM IST
Synergy 2024 organized, B.Pharma first year winner in cricket
X

'सिनर्जी 2024' का हुआ आयोजन, क्रिकेट में बी.फार्मा प्रथम वर्ष विजेता: Photo- Newstrack

Lucknow University: यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कार्यक्रम 'सिनर्जी 2024' का आयोजन हुआ। यहां क्रिकेट, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसी कई प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के बी. फार्मा और डी. फार्मा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

कुलदीप बने मैन ऑफ द सीरीज

एलयू के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय के संरक्षण में यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज में रविवार को एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कार्यक्रम 'सिनर्जी 2024' का आयोजन किया गया। अलग-अलग प्रतियागोता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट के पहले मैच में डी. फार्मा प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को हराकर जीत दर्ज की। अगले मैच में बी. फार्मा. प्रथम वर्ष ने द्वितीय वर्ष को हराकर जीता। डी. फार्मा. प्रथम वर्ष और बी. फार्मा. प्रथम वर्ष के बीच क्रिकेट का फाइनल खेला गया। जिसमें बी. फार्मा. प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही। महिला क्रिकेट डी. फार्म. की छात्राओं ने जीत दर्ज़ की। बी. फार्मा प्रथम वर्ष के कुलदीप गोंड को मैन ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला। महिला क्रिकेट में डी. फार्मा. द्वितीय वर्ष की मानसी खरवार को वुमन ऑफ द सीरीज अवार्ड मिला।

Photo- Newstrack

अभिनय में जीती 100 मीटर रेस

बास्केट बॉल प्रतियोगिता में बी. फार्मा तृतीय वर्ष ने जीत हासिल की। बी. फार्मा प्रथम वर्ष अभिनय कुमार ने सौ मीटर रेस जीती। दूसरे स्थान पर आशीष कुमार मौर्य और तीसरे पर हरी ओम रहे। महिला वर्ग सौ मीटर रेस में शालिनी को प्रथम, पल्लवी को दूसरा और गोल्डी को तीसरा स्थान मिला। सौ मीटर रेस फैकल्टी में प्रशांत कुमार सिंह को प्रथम, डॉ. अभिषेक कुमार को द्वितीय और प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी को तृतीय स्थान मिला। टग ऑफ वॉर महिला वर्ग में बी. फार्म. तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। खो खो गर्ल्स प्रतियोगिता में बी. फार्म. प्रथम वर्ष और तृतीय वर्ष की टीम संयुक्त रूप से विजेता रही।

Photo- Newstrack

वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में पहला मैच बी. फार्मा प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों के बीच खेला गया। जिसमें द्वितीय वर्ष ने जीत दर्ज की। दूसरे मैच में डी. फार्मा ने बी. फार्मा को पराजित किया। इस मौके पर निदेशक प्रो. पुष्पेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. रोहित सिंह, डॉ. सौम्या सिंह, डॉ. प्रणेश कुमार, डॉ. अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, मो. सईदुर्रहमान, सौरभ शुक्ला व अन्य मौजूद रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story