TRENDING TAGS :
Lucknow University: शिक्षिका ने तैयार किया अनोखा मोबाइल स्टैंड, पेटेंट कार्यालय से मिला प्रमाण पत्र
Lucknow University: प्रो. केया पांडेय का कहना है कि इस मोबाइल स्टैंड का प्रयोग घरों से लेकर कार्यलयों तक किया जा सकता है। कई कार्यालयों में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षिका के एक डिजाइन को भारत सरकार के पेटेंट कार्यालय से प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। शिक्षिका ने अलग तरह का मोबाइल स्टैंड तैयार किया है। जिससे कई प्रकार के काम किए जा सकते हैं।
वीडियो शूट करने में काफी उपयोगी
एलयू के मानवशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. केया पांडेय ने तीन अन्य शिक्षकों संग मिलकर इस मोबाइल स्टैंड को तैयार किया है। फिल्म, डॉक्यूमेंट्री या वीडियो शूट करने के लिए यह दो तरफा स्टैंड काफी उपयोगी है। इसके अविष्कार के जरिए किसी भी कार्यक्रम को शूट किया जा सकता है।
अंतराष्ट्रीय मार्केट में गेम चेंजर साबित होगा स्टैंड
प्रो. केया पांडेय का कहना है कि इस मोबाइल स्टैंड का प्रयोग घरों से लेकर कार्यलयों तक किया जा सकता है। कई कार्यालयों में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है। उन्होंने बताया कि यह स्टैंड दोनों तरफ से आसानी से उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है। प्रो. केया को उम्मीद है कि उनका अविष्कार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गेम चेंजर होगा।
इन शिक्षकों ने तैयार किया डिजाइन
चार प्रमुख लोगों की एक टीम ने पेटेंट का डिजाइन तैयार किया है। इसमें एमिटी यूनिवर्सिटी रांची के डॉ. राहुल, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर केया पांडेय, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची के प्रोफेसर अजय सिंह और बीआईटी रांची की डॉ. ऋचा पांडे का नाम शामिल है।
रैंकिंग में सकारात्मक योगदान देते हैं पेटेंट
एलयू कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि यह पेटेंट संस्थानों के नवीन प्रयोग का प्रमाण है। यह न केवल इसमें शामिल व्यक्तियों को पहचान दिलाता है बल्कि हमारी संस्थागत रैंकिंग में भी सकारात्मक योगदान देता है। ऐसी उपलब्धियां हमारे शैक्षणिक समुदाय में भविष्य के अनुसंधान और विकास को प्रेरित करेंगी।