AKTU: स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शिक्षक व अधिकारी होंगे आमने-सामने, इस दिन से शुरू होगी प्रतियोगिता

AKTU: दो सप्ताह के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें मुख्य रुप से क्रिकेट, एथलेटिक, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम और शतरंज शामिल हैं।

Abhishek Mishra
Published on: 5 Sep 2024 1:00 PM GMT (Updated on: 5 Sep 2024 1:01 PM GMT)
AKTU: स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शिक्षक व अधिकारी होंगे आमने-सामने, इस दिन से शुरू होगी प्रतियोगिता
X

AKTU: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह सात से आठ मई 2025 तक मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत नौ से 21 सिंतबर तक विश्वविद्यालय परिसर में इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कुलपति, अधिकारियों और शिक्षकों के बीच होगी खेल प्रतियोगिताएं होंगी। एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

शिक्षक, अधिकारियों के बीच होगी प्रतियोगिता

अगले बुधवार से शुरु हो रहे दो सप्ताह के स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इसमें मुख्य रुप से क्रिकेट, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, वालीबॉल, टेबिल टेनिस, कैरम और शतरंज शामिल हैं। इसके लिए कुलपति एकादश, कुलसचिव एकादश, वित्त अधिकारी एकादश, परीक्षा नियंत्रक एकादश, आईईटी एकादश, एफओएपी एकादश, कैश एकादश, डीन एकादश, फार्मा एकादश और मैनेजमेंट एकादश जैसी टीमें तय हुई हैं।

आयोजन-प्रबंधन समिति का हुआ गठन

प्रतियोगिता के लिए तय हुई सभी टीमों के अलग-अलग संयोजक भी बनाए गए हैं। इसके अलावा कुलपति की अध्यक्षता में खेल आयोजन समिति व खेल प्रबंधन समिति का भी गठन किया गया है। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी व कर्मचारी ही भाग लेंगे।

रोमांचक मुकाबले देख सकेंगे छात्र

इन प्रतियोगिताओं में शिक्षकों और अधिकारियों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां पहली बार छात्र व छात्राएं अपने शिक्षकों को एक्शन मोड में देखेंगे। कुलपति एकादश की टीम में खुद कुलपति खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकते हैं। इसके अलावा गठित हुई टीमों में अधिकारियों और शिक्षकों को जगह मिलेगी।



Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story