TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Weather News: राजधानी में दिखा सर्दी का सितम, ठंड से ऐसे बचते दिखे लोग

Lucknow Weather News: मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा। 11 जनवरी तक इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी। वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई है।

Ashish Kumar Pandey
Published on: 9 Jan 2024 7:29 PM IST
The harshness of winter was seen in the capital, people were seen saving themselves from the cold
X

  राजधानी में दिखा सर्दी का सितम, ठंड से ऐसे बचते दिखे लोग: Photo- Newstrack

Lucknow Weather News: पूरे उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी है। शीतलहर से जहां पारा गिरा है तो वहीं बारिश ने राजधानी लखनऊ में ठंड को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को एक ओर जहां लोग सर्द हवाओं से बचने को अलाव और गर्म कपड़े का सहारा ले रहे थे तो वहीं बारिश ने ठंड को और बढ़ा दिया।

Photo- Newstrack

सर्दी बढ़ने से अधिकतर लोग घरों में ही दूबके रहे। जो लोग घर से बाहर निकले उनपर सर्दी का असर साफ दिख रहा था। लोग ठंड से बचने के लिए सिर पर टोपी, हाथों में दस्ताने और स्वेटर और जैकेट पहने दिखे इसके बाद भी सर्द हवाओं ने उन्हें परेशान किया।

Photo- Newstrack

घरों से निकले तो सताने लगी सर्दी

सर्दी से बचने के लिए लोग चाय की चुस्की लेते भी दिखे। एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली अर्चना ने बताया कि आज सर्दी काफी है। जब घर से निकले तो बाहर ठिठुरन काफी थी। आफिस आने में भी काफी परेशानी हो रही थी। सर्दी के कारण स्कूटी चलाना भी मुश्किल हो रहा था।

Photo- Newstrack

अभी जारी रहेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अभी सर्दी का सितम जारी रहेगा। 11 जनवरी तक इसी तरह की ठंड पड़ती रहेगी।

Photo- Newstrack

वहीं उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश होने की भी संभावना जताई है। बारिश के कारण सर्दी और बढ़ेगी। 11 जनवरी के बाद ही कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की संभावना है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story