×

Lucknow News: थाना ठाकुरगंज पुलिस टीम ने चोरी के कई मामलों का किया खुलासा, 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी बरामद

Lucknow Crime News: ठाकुरगंज पुलिस ने मंगलवार को कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सूरज कश्यप और ऋषभ तिवारी को भूहर पुल के नीचे बनी रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया।

Hemendra Tripathi
Published on: 25 Feb 2025 7:55 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News

Lucknow News: लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में बीते लंबे समय से अलग अलग इलाकों में चोरी की कई वारदातें सामने आ रही थीं। इन्हीं मामलों की पड़ताल में जुटी ठाकुरगंज पुलिस ने मंगलवार को कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए सूरज कश्यप और ऋषभ तिवारी को भूहर पुल के नीचे बनी रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान शातिर चोरों के कब्जे से चोरी के करीब साढ़े 3 लाख के जेवरात, नगदी व घटना में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाईकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तारी के बाद चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने उनके द्वारा की गई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया गया। जानकारी करने पर पता चला कि शीला गार्डेन कनक सिटी में घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले में, थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बेबियन रिजार्ट के बगल में घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने के मामले में व विशाल सिटी थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में घर का ताला तोड़कर नगदी व जेवरात चोरी करने की घटना में भी इन्हीं का हाथ था। इन सभी मामलों में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी।

कब्जे से करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी हुई बरामद

पुलिस टीम ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों ने थाना सआदतगंज में भी हुई एक चोरी की घटना को कबूल किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से करीब साढ़े 3 लाख की ज्वैलरी के साथ 29,200 रुपये नगदी व चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाईकिल पैसन बरामद हुई है। इसके साथ ही चोरों के पास से चोरी की घटनाओं में ताला व लॉकर तोड़ने के लिए प्रयोग किये जाने वाली हथौड़ी व लोहे का सब्बल भी बरामद हुआ है।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर लुटेरे हैं, जो विभिन्न थाना क्षेत्रों में घूम घूम कर बंद मकानों को चिन्हित कर नगदी व जेवरात व कीमती वस्तुएं चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं।



Admin 2

Admin 2

Next Story