×

UP News : कड़ाके की ठंड को लेकर सीएम योगी ने अफसरों संग की विशेष बैठक, स्वास्थ्य विभाग को दिए जरूरी दिशा निर्देश

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी और श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को पूरी गंभीरता के साथ अलर्ट रहने की जरूरत है।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 Jan 2025 5:02 PM IST
CM Yogi Adityanath
X

सीएम योगी आदित्यनाथ (Pic- Social Media)

UP News उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के चलते बुजुर्गों और बच्चों में गंभीर बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों संग एक विशेष बैठक करते हुए प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में तेज ठंड का मौसम है और शीतलहर चल रही है। जिस कारण से ये समय बुजुर्गों, बच्चों और गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने वाला है।

मरीजों को अच्छी चिकित्सा व्यवस्था देने के निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सर्दी के मौसम में खांसी और श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी होती है। ऐसे में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग को पूरी गंभीरता के साथ अलर्ट रहने की जरूरत है। CM योगी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले। जांच से लेकर दवाओं की उपलब्धता तक, सब कुछ व्यवस्थित होना चाहिए।

महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा

बैठक के दौरान सीएम योगी ने महाकुम्भ में आने वाले तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टरों में मरीजों के इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम होने के साथ साथ एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहनी चाहिए। सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी दिक्कत हो या कोई अन्य गंभीर बीमारी। महाकुम्भ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को ऐसी समस्या होने पर समुचित चिकित्सकीय सुविधा मिलनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि बीमार लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए तैनात की गईं स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी सेक्टरों में निरंतर भ्रमण करे और लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story