TRENDING TAGS :
Lucknow News: बच्चों को मोबाइल से दूर रहने का संदेश देती 'निम्मो लखनऊ वाली'
Lucknow News: इस फिल्म के जरिए बच्चों व किशोरों को फोन से दूर रखने की कोशिश की गई है।
मोबाइल की जद में फंस चुके किशोरों व बच्चों की आंखें खोलने वाली फिल्म 'निम्मो लखनऊ वाली' को गुरुवार को लुलु मॉल में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के जरिए बच्चों व किशोरों को फोन से दूर रखने की कोशिश की गई है। लेखक, निर्माता व निर्देशक जुनैद अली ने फिल्म में वह सब कुछ समाहित कर रखा है जिससे 'निम्मो लखनऊ वाली' बच्चों व किशोरों के दिलों में घर कर जाए। समाज में एक बदलाव की दिशा में कार्य करे।
Next Story