×

नाबालिग पर चढ़ा इश्क का बुखार, रात में बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए मां के साथ कर डाला ये कांड

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए गजब का तरीका निकाला।

Shishumanjali kharwar
Published on: 28 Dec 2024 4:17 PM IST
Lucknow News
X

मां को नींद की गोलियां दे बॉयफ्रेंड से बात करती थी नाबालिग (न्यूजट्रैक)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल यहां 15 साल की नाबालिग अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए अपनी मां को ही नींद की गोलियां दे रही थी। मां को नींद में सुलाकर वह रात में बॉयफ्रेंड से घंटों फोन पर बात करती थी। यहीं नहीं कभी-कभी तो वह कमरे में मां को बंद कर बॉयफ्रेंड के साथ घूमने भी चली जाती थी। लेकिन नाबालिग की इस हरकत का खुलासा तब हो गया। जब नींद की गोलियों के ओवरडोज के चलते मां की तबीयत बिगड़ गयी।

तीन माह से दे रही थी नींद की गोलियां

राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के लिए गजब का तरीका निकाला। वह बीते तीन माह से रोजाना अपनी मां को तीन से चार नींद की गोलियां खाने में मिलाकर दे देती थी। जिसके बाद उसकी मां नींद की गोलियों के असर के चलते गहरी नींद में सो जाती थी। जिसके बाद नाबालिग बच्ची अपने बॉयफ्रेंड से घंटों रात में फोन पर बात करती थी।

यहीं नहीं कभी-कभी वह अपनी मां को सुलाकर कमरे बंद कर बॉयफ्रेंड के साथ घूमने भी चली जाती थी। लेकिन नींद की गोलियों के लगातार सेवन के चलते जब मां की तबीयत बिगड़ी तो वह अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने महिला की जांच करायी। इसके बाद महिला को उन्होंने नींद की गोलियों के ओवरडोज के चलते तबीयत खराब की बात कही तो वह हैरान रह गयी।

इसके बाद घरवालों ने जब बच्ची से सख्ती से पूछताछ की तो उसने नींद की गोलियां देने की बात कबूल कर लिया। यहीं नहीं बच्ची के पास से नींद की गोलियों के अलावा जहर की एक शीशी भी मिली है। बच्ची ने बताया कि उसे यह दोनों चीजें उसके दोस्त ने दी है। बच्ची ने यह कदम तब उठाया जब उसकी मां ने फोन पर बात करते हुए उसे पकड़ लिया था और फिर मोबाइल छीन लिया था।

मां को रास्ते से हटाने की तैयार की थी रणनीति

मां के मोबाइल छीनने के बाद बेटी इस कदर खफा हो गयी कि उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मां को ही रास्ते से हटाने की रणनीति तैयार कर डाली। लेकिन बाद में मन बदल गया। जिसके बाद वह अपनी मां को लेकर रोजाना खाने में नींद की गोलियां देती थी। जिसके बाद वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ घंटों फोन पर बात करती थी। लेकिन अब जब उसकी इस करतूत का खुलासा हो गया है। जब परिजनों ने उसे काउंसिलिंग के लिए शेल्टर होम भेज दिया है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story