×

UP: बंटेंगे तो 1200 रुपये में सिलेंडर मिलेगा, एक रहेंगे तो 400 में.., सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान

UP: उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे..’ काफी चर्चा में हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टरवार चल रहा है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 7 Nov 2024 1:53 PM IST
up news
X

सपा कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर ने खींचा सबका ध्यान (आशुतोष त्रिपाठी)

UP News: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होने वाले हैं। वहीं चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे। यूपी में विधानसभा उपचुनाव से पहले राजनीति तेज हो गयी है। उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान ‘बटेंगे तो कटेंगे..’ काफी चर्चा में हैं। इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार पोस्टरवार चल रहा है। गुरूवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक और पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में सबसे दिलचस्प यह है कि इसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर भी नजर आ रही है।

साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि अगर बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपये में मिलेगा और एक रहेंगे तो 400 रुपये में ही मिलेगा। सपा कार्यालय के सामने लगाया गया यह पोस्टर कांग्रेस नेता अजीत कुमार मौर्या की तरफ से लगाया गया है। वहीं इसके ठीक बगल में एक और पोस्टर सभी का ध्यान अपनी खींच रहा है। जिसमें लिखा गया है कि गंगा, जमुना, तहजीब को ना ही बंटने देंगे, ना ही समाज की एकता को कटने देंगे। पीडीए की होगी जीत, एकता की होगी जीत।


यह पोस्टर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के बयान पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने करारा पलटवार किया था। उन्होंने कहा था कि न बटेंगे और न ही कटेंगे। पीडीए संग रहेंगे।

पोस्टर में भी पीडीए यानी की पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को एक साथ रहने की बात कही गई है। पोस्टर में एक तरफ ऊपर की ओर सभी धर्मों के लोगों के चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। साथ ही लिखा गया है.. न बटेंगे न कटेंगे एक हैं और एक ही रहेंगे। बटेंगे तो 1200 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा और एक होंगे तो 400 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story