×

Lucknow News: रहमान खेड़ा का बाघ पकड़ा गया, 90 दिन बाद हुआ रेस्क्यू, टीम को बड़ी कामयाबी

Lucknow News: वन विभाग की टीम की ओर से बाघ को जोन-2 में ट्रेंकुलाइज किया गया, जिसके बाद को बेहोशी की हालत में पकड़ लिया गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 March 2025 7:14 PM IST (Updated on: 5 March 2025 7:42 PM IST)
Lucknow News: रहमान खेड़ा का बाघ पकड़ा गया, 90 दिन बाद हुआ रेस्क्यू, टीम को बड़ी कामयाबी
X

Lucknow News (Photo: Social Media)

Lucknow News: लखनऊ के रहमानखेड़ा में लंबे समय से हाथ न आने वाले बाघ को 90 दिन बाद वैन विभाग की टीम ने बुधवार देर शाम पकड़ लिया है। मिकी जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम की ओर से बाघ को जोन-2 में ट्रेंकुलाइज किया गया, जिसके बाद को बेहोशी की हालत में पकड़ लिया गया। बाघ को पकड़ने की खबर से पूरे रहमानखेड़ा में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बेंगलुरु से आए डॉक्टर की मदद से पकड़ा गया बाघ

आपको बताते चलें कि रहमानखेड़ा में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग के 100 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोशिशों में जुटे हुए थे। हर कोशिश करने के बाद भी सफलता उनके हाथ नहीं लग रही थी। इसी बीच बेंगलुरु से आए डॉक्टर की मदद से रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू होने के 90 दिन बाद बाघ को ट्रेंकुलाइज करने में वन विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है।

अभी तक 25 जानवरों को शिकार कर चुका था बाघ

आपको बता दें कि इस 90 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बाघ ने अभी तक 25 जानवरों का शिकार किया था। इस 25 जानवरों में आखिरी शिकार बुधवार सुबह ही गेंहू के खेत में गाय का किया गया। इस शिकार के बाद से ग्रामीणों में बाघ को लेकर दहशत बढ़ गई। बीते सोमवार को वन विभाग की टीम की ओर से पड़वा को एक जाल के नीचे बांधकर बाघ को ट्रैक करने का प्रयास किया गया था लेकिन बाघ ने बड़ी तेजी से पड़वा का शिकार कर लिया और वैन विभाग की टीम के हाथ नहीं लगा।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story