TRENDING TAGS :
Lucknow News: एक छत के नीचे सजी देश के छायाकारों की अकल्पनीय तस्वीरें, यूनिसेफ की थीम पर फोटो भेजने वाले छायाकार सम्मानित
Lucknow News: कार्यक्रम में यूनिसेफ संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने कहा कि टाइपा के साथ जुड़कर कुछ नया करने का मौका मिला है।
Lucknow News: अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी में विश्व फोटोग्राफी दिवस की पूर्व संध्या पर ‘द यूथ फोटोजर्नलिस्ट एसोसिएशन’ (टाइपा) और यूनिसेफ की ओर से आठवीं फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का उद्धाटन यूनिसेफ संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता, वरिष्ठ छायाकार मनोज छाबड़ा, अनिल रिसाल और टाइपा के अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने किया।
कार्यक्रम में यूनिसेफ संचार विशेषज्ञ निपुण गुप्ता ने कहा कि टाइपा के साथ जुड़कर कुछ नया करने का मौका मिला है। टाइपा की इस आठवीं फोटो प्रदर्शनी में यूनिसेफ ने दो थीम दी थी। जिसमें क्लाइमेट चेंजः हेल्दी एनवायरमेंट फॉर हेल्दी चाइल्ड और हैप्पी पैरेंटिंग शामिल था। जिस पर पूरे देश भर से 190 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें कर्नाटक, राजस्थान, झारखंड, दिल्ली, बिहार, हरियाणा, बंगलुरु, यूपी, मध्य प्रदेश, असम समेत कई राज्य शामिल हैं। निपुण गुप्ता के मुताबिक कुल 190 आवेदनों में से पहले 135 प्रतिभागियों की फोटो को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसमें 15 से 65 वर्ष तक के फोटोजर्नलिस्ट, फोटोग्राफर और फोटोग्राफी के शौकीन रहे। कुल शॉर्टलिस्टेड फोटोस में 75 तस्वीरों को प्रदर्शनी में लगाया गया है।
इस मौके पर संरक्षक मनोज छाबड़ा, विकास बाबू, अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी, उपाध्यक्ष वी. सुनील, आशुतोष त्रिपाठी, सत्येंद्र मेहरोत्रा, महामंत्री शरद शुक्ला, सचिव किशन सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार रैदास, कोषाध्यक्ष दीपक गुप्ता, लेखा मंत्री आशु सिंह, दानिश अतीक, कार्यकारिणी सदस्य अनिल जायसवाल, मोहम्मद मुकीद, सुमित कुमार, अजय कुमार, सूरज कुमार, इशू गुर्जर और शाश्वत मिश्रा समेत कई अन्य वरिष्ठ छायाकार उपस्थित रहे।
अकल्पनीय तस्वीरें मोहेंगी मन
फोटो प्रदर्शनी में कुल 110 तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। जिसमें राम मंदिर, राम मंदिर, नेता-नगरी, शहर की खूबसूरती, पर्यावरण, जानवरों समेत तमाम तरह की अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय तस्वीरें दर्शकों का मन मोह लेंगी।
सुभोजीत और दुर्गेश नंदिनी बनी विजेता
अध्यक्ष शाहिर सिद्दीकी ने बताया कि यूनिसेफ ने क्लाइमेट चेंजः हेल्दी एनवायरमेंट फॉर हेल्दी चाइल्ड और हैप्पी पैरेंटिंग पर सर्वश्रेष्ठ फोटोस भेजने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। श्री सिद्दीकी के अनुसार क्लाइमेट चेंजः हेल्दी एनवायरमेंट फॉर हेल्दी चाइल्ड में धनबाद, झारखंड के सुभोजीत घोषाल को प्रथम, बंगलुरु की विभुषा द्वितीय, बिहार के अफजल अदीब तृतीय और मिर्जापुर की एक दिव्यांग प्रतिभागी फरहीन नाज़मी को स्पेशल प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह हैप्पी पैरेंटिंग में जयपुर की दुर्गेश नंदिनी विजेता रहीं। जबकि कमर नईम अंसारी द्वितीय, शाश्वत मिश्रा तृतीय और डॉ. नरेंद्र कुमार को स्पेशल प्राइज देकर पुरस्कृत किया गया। अध्यक्ष शाहिर ने बताया कि स्पेशल ज्यूरी अवॉर्ड नीरज कुमार और गायत्री गुप्ता को दिया गया।
पांच दिवसीय प्रदर्शनी में यह खास
1- 20 अगस्त को लाइटिंग और कंपोजिशन पर प्रख्यात छायाकार विकास बाबू की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
2- 21 अगस्त को स्ट्रीट फोटोग्राफी पर वरिष्ठ पत्रकार और स्ट्रीट फोटोग्राफी एक्सपर्ट सौरभ श्रीवास्तव कुछ टिप्स देंगे।
3- 22 अगस्त को कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड फाइन आर्ट्स के लेक्चरर अतुल हुंडो ‘मोबाइलोग्राफी’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।