×

Lucknow News: लखनऊ में शराब की दुकान पर हंगामा करने वाले युवकों ने पुलिस से मारपीट कर फाड़ी वर्दी, 8 आरोपी गिरफ्तार

Lucknow Crime News: एक मामला लखनऊ के कृष्णानगर से सामने आया, जहां देर रात शराब की दुकान के बाहर नशे में हंगामा करने से मना करने पर दबंग युवकों ने पुलिस टीम के साथ ही अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी।

Hemendra Tripathi
Published on: 11 Feb 2025 12:27 PM IST
Lucknow Crime News
X

Lucknow Crime News ( Pic- Social- Media)

Lucknow News: लखनऊ में पुलिस की ओर से अपराधियों और अपराध को लेकर दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद शहर के दबंगों की दबंगई में कोई खास कमी आती नहीं दिख रही है। आम लोगों के साथ अभद्रता व मारपीट करने वाले आरोपी अब पुलिस के साथ भी मारपीट करने से नहीं चूकते। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के कृष्णानगर से सामने आया, जहां देर रात शराब की दुकान के बाहर नशे में हंगामा करने से मना करने पर दबंग युवकों ने पुलिस टीम के साथ ही अभद्रता व मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, नशे में धुत युवकों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फाड़ दी। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश तेज कर दी है।

हंगामे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, मना करने पर दबंगों ने की अभद्रता

दरअसल ये पूरा मामला कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी पुल का है, जहां शराब की दुकान के बाहर शिखर गुप्ता, अभय सिंह, मंयक शर्मा उर्फ बेबी, सौरभ जायसवाल, संतोष कुमार, सर्वेश पाल, मोहित बाजपेई, सच्चिदानंद पाण्डेय, अमन सक्सेना, नितिन उर्फ हिमांशु रावत शराब के नशे में धुत होकर देर रात सड़क पर हंगामा कर रहे थे। हंगामे की सूचना पर SI बृजेश चौधरी और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दबंग युवकों को हंगामा करने और रोड जाम करने से मना किया गया तो वे आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, मौके ओर युवकों ने दरोगा व सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी।

इलाज के लिए अस्पताल भेजे गए दारोगा, 8 आरोपी गिरफ्तार

इंस्पेक्टर कृष्णानगर ने जानकारी देते हुए बताया कि मौके ओर माहौल बिगड़ता देख थाने से और फोर्स भेजी गई। पुलिसकर्मियों ने घायल दारोगा को तत्काल लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर मिले प्राथमिक उपचार के बाद अभी उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। इसके साथ ही इस मारपीट और अभद्रता की घटना को अंजाम देने वाले नशे में धुत अभी 10 आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए सौरभ जायसवाल, मोहित वाजपेयी, अभय सिंह, संतोष कुमार रावत, सच्चिदानंद पाण्डेय, सर्वेश पाल, हिमांशु रावत उर्फ नितिन, अमन सक्सेना को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मौके से फरार हुए शिखर गुप्ता व मंयक शर्मा उर्फ बेबी की तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story