×

Lucknow News: सरोजनीनगर क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों का हुआ खुलासा, लखनऊ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद शातिर चोर किया गिरफ्तार

Lucknow News: चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार को जब रुकने का इशारा किया गया तो उसने स्कूटी को भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग करते हुए अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 24 Feb 2025 9:25 AM IST (Updated on: 24 Feb 2025 9:33 AM IST)
Lucknow News
X

Lucknow News (Image From Social Media)

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सरोजनी नगर इलाके में 2 घरों में सेंधमारी करने चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले अकरम उर्फ पप्पू नाम के शातिर चोर से लखनऊ की सरोजनी नगर पुलिस और DCP साउथ की क्राइम टीम की मुठभेड़ हो गई। बताया जाता है कि रविवार देर रात पिपर संड रोड के पास पुलिस टीम संदिग्ध वाहन व व्यक्ति चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान सामने से आ रहे स्कूटी सवार को जब रुकने का इशारा किया गया तो उसने स्कूटी को भगाते हुए पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में फायरिंग करते हुए अभियुक्त को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी पर दर्ज हैं गैंगेस्टर व चोरी के करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे

आपको बताते चलें कि मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी को पुलिस टीम इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पुलिस की ओर से हुई पूछताछ में उसने अपना नाम डालीगंज निवासी अकरम उर्फ पप्पू बताया। पुलिस ने जब आरोपी की क्राइम हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि आरोपी अकरम पर चोरी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के केस 2 दर्जन से अधिक मुकदमे अलग अलग थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है।

सरोजनीनगर में हुई चोरी की घटना में ही रही थी शातिर चोरों की तलाश

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि बीते 7 फरवरी को एलडीए कॉलोनी के एक घर में डाला डालकर परिवार फर्रुखाबाद गया था। जहां चोरों ने घर में ज्वैलरी, नगदी समेत अन्य लाखों के सामान पर हाथ साफ किया था। इतना ही नहीं, इस दौरान पुलिस उन तक न पहुंच सके, इसके लिए वे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गए थे। वहीं, बीते 2 फरवरी को ही इसी कॉलोनी में एक अन्य घर में सेंधमारी करके चोरों ने करीब डेढ़ लाख का कैश और 8 से 9 लाख की कीमत के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस को इन्हीं मामलों में शातिर चोर की तलाश हो रही थी।

पकड़े जाने पर आरोपी चोर ने कबूला गुनाह

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए शातिर अकरम ने खुलासा करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर में बंद घरों में हुई चोरी की वारदातों को कबूल किया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अकरम के कब्जे से फर्जी नंबर प्लेट लगी एक स्कूटी और अवैध तमंचा बरामद हुआ है। अभियुक्त से पुलिस द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ करने के साथ साथ आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story