TRENDING TAGS :
Kanwad Yatra News: कल से 19 अगस्त तक शहर के ट्रैफिक में रहेगा बदलाव, कांवड़ यात्रा के चलते किया गया फैसला
Kanwad Yatra News: मनकामेश्वर मंदिर के आसपास बड़े पैमाने पर डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहे से सामान्य यातायात मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड के रास्ते हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा।
Kanwad Yatra News: कल यानि 22 जुलाई से कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया जाएगा। इसके तहत अन्य जिलों से आने वाले वाहनों भारी वाहनों को शहर के बाहरी हिस्सों से ही डायवर्ट किया जाएगा। साथ ही शहर में बने बुद्धेश्वर और मनकामेश्वर मंदिर के आसपास से भी वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा। आगामी 19 अगस्त तक यह डायवर्जन लागू रहेगा। मंदिरों के आसपास भक्तों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए यह फैसला किया गया है।
मंदिरों के आसपास कुछ ये रहेगा ट्रैफिक प्लान
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावन में आने वाली भक्तों की भीड़ के चलते मनकामेश्वर मंदिर के आसपास बड़े पैमाने पर डायवर्जन लागू किया गया है। इसके तहत डालीगंज इक्का तांगा स्टैंड चौराहे से सामान्य यातायात मनकामेश्वर मंदिर बंधा रोड के रास्ते हनुमान सेतु मंदिर तिराहे की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात आईटी चौराहा या फिर डालीगंज पुल होकर जाएगा। इसके अलावा मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहे से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। मानकेमश्वर मंदिर नदवा बंधा ढाल तिराहे से मनकामेश्वर मंदिर की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। यह हनुमान सेतु या बंधा रोड होकर जाएगा। बुद्धेश्वर चौराहे से सामान्य यातायात बुद्धेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। यह सर्विस रोड या ओवरब्रिज के ऊपर से जा सकेगा।
घर से निकलने के पहले देख लें ट्रैफिक प्लान
सावन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में मंदिरों के आसपास पड़ने वाले मार्गों पर ट्रैफिक का भारी दबाव रहेगा। नतीजतन, ट्रैफिक पुलिस इन मार्गों पर कई प्रकार के डायवर्जन लागू करेगी। इसलिए घर से निकलने के पहले ही रूट प्लान तैयार कर लें। यदि डायवर्जन वाले मार्गों पर जबरन कोई अपने वाहन ले जाने का प्रयास करता पाया जाएगा तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उसके वाहन की चालानी कार्रवाई से लेकर सीज तक किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं यातायात को सुगम बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस डायवर्जन को सख्ती से लागू कराया जाएगा। वहीं, मनकामेश्वर मंदिर के पास रात से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो जाएगा इस वजह से यहां रात 12 बजे से रास्तों को बैरिकेडिंग लगाकर डायवर्ट कर दिया जाएगा।