×

Lucknow News: लखनऊ के कई इलाकों में आज नहीं आयेगी बिजली, जानें वजह

Lucknow News: सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक डालीबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत लखनऊ के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 2 Feb 2025 12:22 PM IST (Updated on: 2 Feb 2025 12:47 PM IST)
lucknow power cut
X

lucknow power cut

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में रविवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक डालीबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत लखनऊ के कई इलाकों में बिजली गुल रहेगी। बताया जा रहा है कि कई इलाकों में विद्युत विभाग द्वारा लाइन का काम किया जा रहा है। जिसके चलते इन इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी।

गर्मियों में बेहतर विद्युत आपूर्ति को चल रहा कार्य

राजधानी लखनऊ में एक फरवरी से विद्युत अनुरक्षण (मरम्मत) माह का शुभारंभ किया गया। गर्मियों में विद्युत आपूर्ति में कोई बाधा न आए। इसके लिए राजधानी के सभी जोन में विद्युत मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। एक फरवरी से राजधानी के सभी जोन के मुख्य अभियंताओं ने एक-एक बिजली उपकेंद्र की मरम्मत कराने की कार्ययोजना तैयार की है। संबंधित जोन के इलाकों में बिजली से जुड़े कार्य किये जायेंगे। पुरानी लाइन बदले जायेंगे। ट्रांसफार्मर की क्षमता और ज्यादा बढ़ायी जाएगी।

इसके साथ ही कई इलाकों में नये ट्रांसफार्मर लगाये जायेंगे। जिससे आने वाले गर्मियों के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो सके। मुख्य अभियंताओं ने बताया कि पूरे फरवरी माह राजधानी के अलग-अलग इलाकों में विद्युत मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसकी नियमित मानीटरिंग की जाएगी और समय से पहले इस लक्ष्य को पाने के लिए बिजली उपकेंद्रों के स्टोर में समय से सामान उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

विद्युत मरम्मत के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। विद्युत मरम्मत की शुरूआत 33केवी लाइन एवं ट्रांसफार्मर बदलने से हुई है। इसके साथ ही राजधानी के विभिन्न इलाकों के खंभों के ढीले तारों को कसने और जर्जर पेटी के फ्यूज कांट्रैक्ट को सही करने का कार्य भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को राजधानी के डालीबाग, गोमतीनगर, जानकीपुरम समेत कई इलाकों में विद्युत मरम्मत का कार्य किया जाएगा। विद्युत मरम्मत का यह कार्य प्रातःकाल दस बजे से लेकर शाम पांच बजे किया जाएगा। जिससे संबंधित इलाकों में सुबह दस से लेकर शाम पांच बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story