×

Lucknow News: लखनऊ में रेलवे कर्मचारी के फ्लैट में दिन दहाड़े घुसे चोर, 5 लाख की नगदी समेत लाखों की ज्वैलरी पर किया हाथ साफ

Lucknow News: लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में चोरों ने दिन दहाड़े रेलवे में तैनात कर्मचारी के फ्लैट में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 7 March 2025 7:50 PM IST
Lucknow News
X

thief broke into railway employee flat in Kaiserbagh in day 

Lucknow News: लखनऊ में पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद शहर के अलग अलग इलाकों में चोरी, लूट और छिनैती की वारदातों को कोई खास कमी आती हुई नजर नहीं आ रही है। लिहाजा, अब लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं। इसी से जुड़ी घटना एक बार फिर लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जहां चोरों ने दिन दहाड़े रेलवे में तैनात कर्मचारी के फ्लैट में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की पड़ताल कर रही है।

घटना से पहले घर में ताला लगाकर पढ़ाई करने गई थी बेटी

इंस्पेक्टर कैसरबाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित दिलबाग अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर रहने वाले मो. तारीख रेलवे कर्मचारी हैं, जो कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। मो. तारीख की पत्नी शबाना भी रेलवे में तैनात कर्मचारी हैं। शुक्रवार को फ्लैट पर कोई नहीं सुबह करीब सवा 11 बजे मो. तारीख की बेटी इकरा पढ़ाई करने के लिए ताला डालकर घर से निकली थी। बताया जाता है कि बेटी के जाने के काफी समय बाद जब मो. तारीख की पत्नी शबाना वापस आई तो सीधे ऊपर वाले फ्लैट पर चली गईं। थोड़ी देर बाद वापस आने पर फ्लैट के मुख्य दरवाजे का ताला और कुंडी टूटी मिली।

2 कमरों में हुई चोरी की वारदात, 5 लाख कैश और लाखों की ज्वैलरी मिली गायब

मिली जानकारी के अनुसार, फ्लैट का ताला टूटा देख शबाना अंदर पहुंची तो देखा कि फ्लैट के दो कमरों का सामान पूरी तरह से बिखरा था। आनन फानन में इसकी जानकारी शबाना ने अपनी बेटी इकरा और पति मो. तारीख को दी। मो. तारीख के अनुसार, जांच करने पर पता चला है कि शातिर चोर करीब 5 लाख तक का कैश और लगभग 8 से 10 लाख की सोने की ज्वैलरी लेकर फरार हुए हैं। मौके पर एक गले का हार भी जमीन पर पड़ा मिला, जो शायद चोरों से छूट गया है।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, जांच में जुटी पुलिस

कैसरबाग थाने के इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ क्राइम, सर्विलांस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटना स्थल से सभी साक्ष्य एकत्र किए हैं। घटनास्थल पर कोई कैमरा नहीं लगा था, जिस वजह से चोरों की पहचान नहीं हो पाई। फ्लैट के आसपास के सभी CCTV कैमरे की जांच हो रही है। इसके लिए क्राइम टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा कर घटना में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story