×

Lucknow News: 'लखनऊ की सड़कों पर देर रात गश्त पर निकल रहे चोर... सो रही पुलिस', चंद सेकेंड में उड़ा ले गए घर के बाहर खड़ी स्कूटी

Lucknow News: गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में चोरी का मामला देखने को मिला, जहां घर के बाहर खड़ी स्कूटी को एक शातिर चोर चंद सेकंड में मौके से उड़ाकर ले गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 April 2025 1:45 PM IST
Lucknow News: लखनऊ की सड़कों पर देर रात गश्त पर निकल रहे चोर... सो रही पुलिस, चंद सेकेंड में उड़ा ले गए घर के बाहर खड़ी स्कूटी
X

चंद सेकंड में लात मारकर तोड़ा स्कूटी का लॉक   (photo: social media )

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में पुलिस टीम की ओर से अपराधियों के खिलाफ दिखाई जा रही सख्ती के बावजूद शहर में आपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन्हीं आपराधिक मामलों के बीच देर रात चोरी और लूट के बढ़ते मामलों ने लखनऊ पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए पुलिस गश्त की पोल खोल दी है। बीते सप्ताह इटौंजा थाना क्षेत्र में थाने के सामने ही देर रात ज्वैलरी शॉप में नशे में धुत होकर चोरों ने ज्वैलरी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस मामले में पुलिस की ओर से देर रात गश्त पर लगे पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसी बीच अब दूसरा मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में देखने को मिला, जहां घर के बाहर खड़ी स्कूटी को एक शातिर चोर चंद सेकंड में मौके से उड़ाकर ले गया। लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों में लखनऊ पुलिस की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है।

चंद सेकंड में लात मारकर तोड़ा स्कूटी का लॉक

इंदिरानगर स्थित डी ब्लॉक के रहने वाले विभुम मोहन ने बताया कि बीते 4 अप्रैल की मध्य रात्रि करीब सवा 2 बजे एक चोर उनकी घर के बाहर खड़ी स्कूटी चुरा कर ले गया। स्कूटी चोरी की ये पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित के अनुसार, देर रात घर के बाहर पहुंचे चोर ने पहले आसपास जायजा लिया और फिर चेक किया कि स्कूटी लॉक है या नहीं। स्कूटी की स्थिति चेक होने के बाद चोर ने चंद सेकंड में ही स्कूटी का लॉक लात मारकर तोड़ दिया और स्कूटी पैदल ही लेकर मौके से फरार हो गया।


गश्त पर होती पुलिस तो पकड़ा जाता चोर

पीड़ित का कहना है कि स्कूटी पर HCLTech कंपनी का एंट्री पास लगा हुआ है, जिसके चलते उसका गलत उपयोग भी हो सकता है। मामले की जानकारी तुरंत की UP Cop app पर शिकायत दर्ज कराते हुए दी गई। पीड़ित के अनुसार, उस रात यदि पुलिस टीम रात्रि गश्त पर होती हो, चोर रास्ते में ही पकड़ा जाता लेकिन पुलिस गश्त न होने के कारण चोर आराम से पैदल ही स्कूटी को अपने साथ ले गया और किसी को भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने बताया कि पूर्व में भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस गंभीर होती हुई नजर नहीं आ रही है।


इटौंजा थाने के साथ ज्वैलरी शॉप में हो गई चोरी, सोती रही पुलिस

लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में बीते 25 मार्च व 26 मार्च की मध्य रात्रि मां दुर्गा ज्वैलर्स नाम की एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई थी। इटौंजा थाने के महज 150 मीटर के दायरे में हुई इस घटना ने लखनऊ पुलिस की देर रात होने वाली गश्त पर सवाल खाफी किये थे। बताया जाता है कि करीब आधे घंटे तक चोर ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर अंदर का माल खंगालते रहे लेकिन न थाना पुलिस को भनक लगी और न ही गश्त पर रहने वाली पुलिस को। हालांकि, इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लेकिन शहर में देर रात बढ़ रहे चोरी के मामले लखनऊ पुलिस के सुरक्षा वाले दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहे हैं।

'देर रात गश्त पर रहती है पुलिस, मामले की हो रही जांच'

इस घटना को लेकर ACP गाजीपुर ने कहा कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि देर रात स्थानीय थाने की पुलिस टीम को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं और पहले से भी गश्त होती आ रही है।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story