×

Lucknow Crime News: HCL के पास एक के बाद एक लगातार टकराईं तीन गाड़ियां, तीन लोग घायल

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र स्थिति HCL पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह एक के बाद एक तीन गाड़ियां लगातार आपस में टकरा गईं

Santosh Tiwari
Published on: 9 July 2024 2:25 PM IST
Lucknow Crime News - Photo- Newstrack
X

Lucknow Crime News - Photo- Newstrack

Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र स्थिति HCL पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह एक के बाद एक तीन गाड़ियां लगातार आपस में टकरा गईं। घटना में तीनों गाड़ियों के चालकों को गंभीर चोटें आईं हैं। जिन्हें इलाज के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि क्षत्रिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से किनारे हटवा दिया गया है।

SHO सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि HCL कट के पास तीन गाड़ियां के टकराने की सूचना मिली थी। जांच में सामने आया कि मूलरूप से गोंडा जनपद के परसपुर निवासी लंबरदार पुत्र ईश्वरदीन अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से जा रहे थे। इसी बीच सामने दूसरा वाहन आने से उन्होंने ब्रेक लगा दी। जिसमें पीछे से लखनऊ के गोसाईंगंज स्थित दुलारमऊ गांव निवासी समर प्रताप सिंह कार समेत टकरा गए। समर की कार में बाराबंकी जिले के लोनी कटरा निवासी सीफत अली पुत्र हसन रजा अपनी ईको कार समेत जा भिड़े। घटना में तीनों वाहनों के चालकों को चोटें आईं हैं। राहगीरों ने हादसे की सूचना सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भेजा है। अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।


काफ़ी देर लगा रहा जाम

तीन गाड़ियां एक साथ टकराने के कारण सुल्तानपुर-लखनऊ हाईवे पर काफी देर जाम लगा रहा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ियों को सड़क से हटा कर जाम खुलवाया। तब यातायात सामान्य हो सका।


अभी तक किसी को ओर से कोई आरोप- प्रत्यारोप नहीं

थानाध्यक्ष SGC अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि प्राथमिकता के आधार पर घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल अभी तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। अगर कोई शिकायत आती है तो उसके आधार पर मामला दर्ज कर जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story