×

Lucknow Traffic Diversion: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज लखनऊ में, ट्रैफिक व्यवस्था में किया गया बदलाव, इन रास्तों पर जाने से बचें

Lucknow Traffic Diversion: जेसपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की जिम्मेदारी आठ पुलिस अधीक्षक समेत लगभग 2438 पुलिसकर्मी संभालेंगे।

Jugul Kishor
Published on: 17 Dec 2023 9:37 AM IST (Updated on: 17 Dec 2023 9:37 AM IST)
Lucknow Traffic Diversion
X

Lucknow Traffic Diversion (Social Media)

Lucknow Traffic Diversion: भारत के उपराष्ट्रपति जनदीप धनखड़ आज यानी रविवार (17 दिसंबर) को राजधानी लखनऊ दौरे पर हैं। उपराष्ट्रपति लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित पीएनटी ग्राउंड में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन करेंगे। उनके आगमन के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पीएनटी ग्राउंड को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। जेसपी कानून व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि सुरक्षा की जिम्मेदारी आठ पुलिस अधीक्षक समेत लगभग 2438 पुलिसकर्मी संभालेंगे। ट्रैफिक पुलिस ने रोडवेज, सिटी बसों समेत छोटे वाहने के लिए आज सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्जन लागू रहेगा।

यह है ट्रैफिक डायवर्जन प्लान

  • अमौसी वीआईपी मोड़ से आने वाले वाहन अमौसी एयरपोर्ट (बैरियर) तिराहे से अमौसी वीआईपी गेट की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन तिराहे से दाएं इंटरनेशनल व डोमिस्टिक गेट की ओर से जा सकेंगे।
  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग चौराहा की तरफ से वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बाराबिरवा चौराहे से दाएं व बाएं होकर जा सकेंगे।
  • आलमबाग चौराहे से वाहन आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुए राजाजीपुरम की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन आलमबाग, टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बाएं मवैया ओवरब्रिज के रास्ते जाएंगे।
  • एवरेडी तिराहा से आने वाले वाहन बालाजी मंदिर की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मिल एरिया तिराहे से बाएं व दाएं होकर जाएंगे।
  • एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहा से पीएनटी ग्राउंड चौराहा की तरफ वाहन नहीं जाएंगे। ये वाहन एसकेडी एकेडमी (जल संस्थान) चौराहे से दाएं व बाएं होकर जाएंगे।

रोडवेज व सिटी बसों के लिए डायवर्जन प्लान

  • शहीद पथ तिराहा कानपुर रोड से बाराबिरवा (अवध) चौराहा, आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की तरफ बसें नही जा सकेंगी। इन्हें शहीद पथ होते हुए जाना होगा।
  • बाराबिरवा (अवध) चौराहा से आलमबाग, चारबाग बस अड्डा की तरफ बसें नहीं जाएंगी। ये बाराबिरवा चौराहा, बंगलाबाजार चौराहा से बाएं जेल हाउस चौराहा, फतेहअली तालाब चौराहे से बाएं, सीपीएस तिराहे से बाएं, खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया) के रास्ते जाएंगी।
  • चारबाग व आलमबाग बस अड्डे से बाराबिरवा चौराहे की तरफ बसें नहीं जा सकेंगी। ये बसें खालसा चौक (आलमबाग टेढ़ी पुलिया), सीपीएस तिराहे से दाएं फतेह अली तालाब चौराहा होते हुए जाएंगी।
  • आलमबाग चौराहे से आरडीएसओ ओवरब्रिज होते हुए राजाजीपुरम की तरफ सिटी बसें नहीं जा सकेंगी। ये आलमबाग टेढ़ीपुलिया तिराहा, मवैया तिराहा से बाएं, मवैया ओवरब्रिज होते हुए जाएंगी।


Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story