Lucknow Traffic: आज लखनऊ में 16 जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट, घर से निकलने के पहले देखें ट्रैफिक प्लान

Lucknow Traffic: आज LU का ओल्ड कैंपस में दीक्षांत समारोह भी आयोजित हो रहा है। जबकि विवि के सामने बनी सड़क धंस गई। इसकी मरम्मत के लिए एक लेन की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है।

Santosh Tiwari
Published on: 16 Sep 2024 4:50 AM GMT (Updated on: 16 Sep 2024 5:32 AM GMT)
Lucknow Traffic
X

Lucknow Traffic

Lucknow Traffic: सोमवार को बारावफात के चलते लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया। ट्रैफिक पुलिस और नागरिक पुलिस की ओर से बारावफात का जुलूस सकुशल संपन्न कराने हेतु यह डायवर्जन लागू किया गया है। खासतौर से पुराने लखनऊ में होने वाली भीड़ से लोगों को असुविधा न हो इसके लिए जगह जगह पर पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। इस बीच आपात स्थिति होने पर संबंधित वाहनों को निकलने के लिए रूट प्रदान कराया जाएगा।

LU का दीक्षांत लेगा पुलिस की परीक्षा

आज LU का ओल्ड कैंपस में दीक्षांत समारोह भी आयोजित हो रहा है। जबकि विवि के सामने बनी सड़क धंस गई। इसकी मरम्मत के लिए एक लेन की सड़क पूरी तरह से बंद कर दी गई है। दूसरी लेन पर दोनों तरफ के ट्रैफिक का संचालन हो रहा है। वहीं, दीक्षांत के चलते विवि में कई वैज्ञानिक, अधिकारी बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं पहुंचेंगे। ऐसे में लखनऊ विवि के आसपास आज ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती साबित होगा।

- पोस्ट ऑफिस (अमीनाबाद) तिराहा से मौलवीगंज होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। छतरी वाले चौराहे से अमीनाबाद, नजीराबाद होकर जा सकेंगे।

- रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे। नाका, मेडिकल कॉलेज होकर जाना होगा।

- कैसरबाग बस स्टैंड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा व अमीनाबाद चौराहे से झंडे वाला पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। कैसरबाग, अशोकलाट, श्रीराम रोड अमीनाबाद, सिटी स्टेशन, होकर जा सकेंगे।

- ऐशबाग पुल की तरफ से ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। पुल के नीचे से मोतीनगर, भूसामंडी, राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

- बुलाकी अड्डा से हैदरगंज (लालमाधव) की ओर नहीं जा सकेंगे। टिकैतराय तालाब, मिल एरिया, एवररेडी की ओर से जा सकेंगे।

- मिल एरिया तिराहे से हैदरगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। मिल एरिया, मीना बेकरी व राजाजीपुरम होते हुए जा सकेंगे।

- राजेन्द्र नगर चौराहे से ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। मोतीनगर, राजेन्द्र नगर होकर जा सकेंगे।

- नाका चौराहे से राजेन्द्र नगर होते हुए ऐशबाग पुल, ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे। नत्था-मवैया होकर जा सकेंगे।

- नाका चौराहे से पांडेयगंज चौकी होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। बांसमंडी चौराहा, राजेन्द्र नगर होकर जाएं।

- कमला नेहरू क्रॉसिंग (चरक चौराहा) से मेफेयर तिराहा विक्ट्रोरिया स्ट्रीट से नक्खास तिराहे की ओर न जाकर चौक मेडिकल कॉलेज की ओर जा सकेंगे।

- नक्खास तिराहे से कोई भी वाहन नादान महल रोड-टुड़ियागंज की ओर नहीं जा सकेगा। ये अकबरी गेट, चरक चौराहा (कमला नेहरू) होकर जाएंगे।

- टुड़ियागंज तिराहे से नक्खास तिराहा की ओर न जाकर गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूरनगर होकर जा सकेंगे।

- टुड़ियागंज तिराहे से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहे की ओर न जाकर वहीं से वापस मुड़कर गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज मंसूरनगर होते हुए जा सकेंगे।

- हैदरगंज तिराहे (लाल माधव) से नक्खास तिराहा, ऐशबाग ईदगाह की ओर नहीं जा सकेंगे। बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेंगे।

- वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

- मेडिकल कॉलेज चौराहा से सुभाष मार्ग होकर रकाबगंज पुल की ओर नहीं जा सकेंगे। सिटी स्टेशन तिराहा, शाहमीना होकर जाना होगा।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story