×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Lucknow Me Traffic Jam: 21 वीं रमज़ान के चलते लखनऊ में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट, भूलकर भी इधर से न जाएं

Lucknow Me Traffic Jam: आज 21 वीं रमज़ान की वजह से लखनऊ के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ज़न किया गया है। जान लीजिये कौन से मार्ग से आज न जाएं।

Shweta Srivastava
Published on: 1 April 2024 11:58 AM IST
Traffic Diversion in Lucknow
X

Traffic Diversion in Lucknow (Image Credit-Social Media)

Traffic Diversion in Lucknow: आज 21 वीं रमज़ान है जिसके चलते लखनऊ के कई मार्ग आज यानि सोमवार को बंद रहेंगे। दरअसल 1 अप्रैल,2024 को रौज़ा-ए-नजफ रुस्तम नगर निकलेगा। आपको बता दें कि जुलूस अलसुबह 3 बजे निकला है। जिसकी वजह से राजधानी लखनऊ के कई मार्गों को बंद कर दिया गया है और डायवर्ज़न कर दिए गए हैं। ये डायवर्ज़न कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा उसके बाद सभी मार्ग खोल दिए जायेंगे। आइये विस्तार से जान लेते हैं कि किस तरफ से होकर आप न गुज़रें और किधर से जाएं।

लखनऊ में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट (Traffic Diversion in Lucknow)

रोज़ा-ए-काज़मैन तिराहे से नजफ इमामबाड़ा,कल्लू होटल तिराहा,मंसूर नगर तिराहा की तरफ से आने वाले सभी वाहन गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज होते हुए टुडियागंज की ओर नहीं जा सकेंगे। सभी वाहन सआदतगंज थाना तिराहे से चौपटिया होकर जायेंगे।

  • नक्खास तिराहे से वाहन टुडियागंज तिराहा,बजारखाला, हैदरगंज तिराहे की ओर नहीं जायेंगे, वाहन नक्खास तिराहे से बाएं रकाबगंज पुल या मेडिकल क्रॉस होकर जा पाएंगे।
  • रकाबगंज पुल चौराहे से ट्रैफिक नक्खास की ओर नहीं जा पायेगा बल्कि सभी वाहन मेडिकल चौराहा या नाका चौराहा होकर जा पाएंगे।
  • टुडियागंज तिराहे से ट्रैफिक गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज,मसूर नगर, कल्लू होटल तिराहा या बाजारखाला,हैदरगंज तिराहा की ओर नहीं जा पायेगा। नक्खास तिराहे मेडिकल क्रॉस या रकाबगंज पुल होकर जाएं।
  • लाल माधव तिराहा से वाहन टुडियागंज तिराहा,नक्खास या बुलाकी अड्डा तिराहा की ओर नहीं जा पाएंगे , ऐसे में आप ऐशबाग होकर जा पाएंगे।
  • बुलाकी अड्डा तिराहा से हैदरगंज तिराहा या मिल एरिया तिराहे की ओर ट्रैफिक नहीं जा पायेगा , इसका डायवर्ज़न टिकैतराय तालाब, राजाजीपुरम होकर जायेगा।
  • मिल एरिया तिराहे से बुलाकी अड्डा या एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा पाएंगे। मीना बेकरी, ई ब्लॉक राजाजीपुरम होकर आ जा पाएंगे।
  • एवरेडी तिराहे से ट्रैफिक मिल एरिया या विक्रम कार्टन मिल तिराहे की तरफ नहीं जा पाएंगे बल्कि ट्रैफिक को भूसा मंडी,मवैया और आलमबाग की ओर डाइवर्ट किया गया है।
  • भूसा मंडी से ट्रैफिक एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। मवैया या ऐशबाग रोड होकर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।
  • विराम कॉटन मिल तिराहे से ट्रैफिक एवरेडी व कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेंगे। लंगड़ा फाटक,ओवरब्रिज, सूर्यनगर राजाजीपुरम हो कर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है।
  • ई-ब्लॉक राजाजीपुरम तिराहे से ट्रैफिक कर्बला तालकटोरा की ओर नहीं जा सकेगा।आलमनगर रोड या सूर्यनगर,लँगड़ाफटाक ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।
  • आलमबाग की ओर से आने वाला ट्रैफिक लंगड़ाफाटक ओवरब्रिज ढाल तिराहे से विक्रम कॉटन मिल, एवरेडी तिराहे की और नहीं जा पायेगा। सूर्यनगर आलमबाग होकर जा पाएंगे।
  • मवैया तिराहे से मवैया ओवरब्रिज की ओर से आनेवाला ट्रैफिक एवरेडी तिराहे की ओर नहीं जा पायेगा। ऐसे में आप आलमबाग, नाका होकर जा पाएंगे।


\
Shweta Srivastava

Shweta Srivastava

Content Writer

मैं श्वेता श्रीवास्तव 15 साल का मीडिया इंडस्ट्री में अनुभव रखतीं हूँ। मैंने अपने करियर की शुरुआत एक रिपोर्टर के तौर पर की थी। पिछले 9 सालों से डिजिटल कंटेंट इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ। इस दौरान मैंने मनोरंजन, टूरिज्म और लाइफस्टाइल डेस्क के लिए काम किया है। इसके पहले मैंने aajkikhabar.com और thenewbond.com के लिए भी काम किया है। साथ ही दूरदर्शन लखनऊ में बतौर एंकर भी काम किया है। मैंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड फिल्म प्रोडक्शन में मास्टर्स की डिग्री हासिल की है। न्यूज़ट्रैक में मैं लाइफस्टाइल और टूरिज्म सेक्शेन देख रहीं हूँ।

Next Story