TRENDING TAGS :
Lucknow News: आत्महत्या या हत्या! प्राइवेट पार्ट का कैंसर झेल रही लड़की KGMU की बिल्डिंग से गिरी, देर शाम पिता के साथ पहुंची थी लखनऊ
Lucknow News: मृतका लखीमपुर खीरी की रहने वाली थी और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में उसका इलाज चल रहा था। पुलिस लड़की के मौत के कारणों की जांच कर रही है।
Lucknow News (Image From Social Media)
Lucknow News:लखनऊ के मेडिकल कॉलेज यानी KGMU में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई। KGMU के शताब्दी में प्राइवेट पार्ट में हुए कैंसर का इलाज करा रही लड़की KGMU शताब्दी की बिल्डिंग से गिर गई। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद गॉर्ड मौके पर पहुंचे। आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस और KGMU स्टाफ को दी गई और उसे अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन तब तक लड़की की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि कैंसर के इलाज के लिए किशोरी अपने पिता के साथ बीती रविवार देर शाम ही लखनऊ पहुंची थी। सुबह डॉक्टर को दिखाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
लखीमपुर की रहने वाली थी लड़की, प्राइवेट पार्ट के कैंसर से थी पीड़ित
इस मामले पर इंस्पेक्टर थाना चौक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका का नाम दीपमाला और उम्र लगभग 15 साल बताई गई है, जो कि लखीमपुर की रहने वाली है। लड़की को प्राइवेट पार्ट में कैंसर था, जिसे वह काफी लंबे समय से झेल रही थी। लड़की का इलाज KGMU के शताब्दी फेज 2 के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार सुबह लड़की को OPD में डॉक्टर को दिखाना था। डॉक्टर ने ही फॉलोअप के लिए बुलाया था। रविवार देर शाम वह अपने पिता के साथ लखनऊ आई थी और KGMU परिसर में रुक गई थी, जिसके बाद सोमवार सुबह ही लड़की के बिल्डिंग की छत से गिरने की सूचना मिली।
एडवांस स्टेज का था कैंसर, हर 3 हफ्ते में होता था चेकअप
बताया जाता है कि लड़की को प्राइवेट पार्ट में एडवांस स्टेज का कैंसर था, जिसके चलते मृतका को तीन हफ्ते में 1 बार चेकअप के लिए सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में बुलाया जाता है। लड़की का इलाज कर रहे डॉ. नसीम अख्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को लडकी के इलाज की स्थिति का जायजा लेने के साथ साथ फॉलोअप था। सुबह उसे OPD में दिखाना था कि अचानक से ये घटना हो गई।
कैंसर से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात आई सामने
मिली जानकारी के अनुसार, लड़की अपने प्राइवेट पार्ट में हुए कैंसर के इलाज को लेकर काफी लंबे समय से परेशान थी। आने जाने के साथ साथ दवाइयों की वजह से वह मानसिक तनाव में जा रही है। जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि शुरुआती जांच में बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या की बात सामने आई है। इस मामले में यदि कोई तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।