×

UP PPS Transfer: यूपी में 11 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला, जानें किसे-कहां मिली तैनाती

UP PPS Transfer: शासन ने बुधवार को 19 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में आठ आईपीएस और 11 पीपीएस अफसरों के नाम शामिल है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 31 July 2024 6:05 PM IST (Updated on: 31 July 2024 6:28 PM IST)
up pps transfer
X

यूपी में 11 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला (न्यूजट्रैक)

UP PPS Transfer: यूपी में तबादलों का दौर लगातार जारी है। बुधवार को पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। शासन ने बुधवार को 19 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है। इस फेरबदल में आठ आईपीएस और 11 पीपीएस अफसरों के नाम शामिल है। बुधवार सुबह आठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था। इसके बाद 11 पीपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया गया है।

किसे कहां मिली तैनाती

अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ अजय कुमार तृतीय को अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज, अपर पुलिस अधीक्षक अयोध्या अषोक कुमार सिंह द्वितीय को अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनाती दी गयी है। उपसेनानायक 02वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर बलरामाचारी दुबे को अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा अयोध्या, उपसेनानायक 41वींवाहिनी पीएसी गाजियाबाद अलका धर्मराज को अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ, अपर पुलिस अध्याक्षक एटीसी सीतापुर दिनेश यादव को उपसेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर नई तैनाती दी गयी है।

इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद कुमार रणविजय सिंह को इसी पद पर मुरादाबाद में नई तैनाती दी गयी है। वहीं अब तक इस पद पर तैनात रहे अखिलेश भदौरिया को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज शिवराम यादव को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीएस मेरठ और अब तक यहां तैनात रहे श्रीपाल यादव को अपर पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर शशि शेखर सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक लखनऊ और पुलिस उपाधीक्षक बदायूं सुशील कुमार सिंह प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

आठ आईपीएस का भी हुआ था तबादला

बुधवार सुबह शासन ने आठ आईपीएस अधिकारियों का भी स्थानांतरण कर दिया था। जिन आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था उनमें आईपीएस संतोष कुमार मिश्रा को कुशीनगर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया। आईपीएस धवल जायसवाल को फतेहपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आईपीएस अजय कुमार को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक के पद पर नई तैनाती दी गई। आईपीएस अभिषेक यादव को प्रयागराज रेलवे में पुलिस अधीक्षक बनाया गया।

वहीं आईपीएस उदय शंकर सिंह को पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण एवं सुरक्षा) लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गयी। आईपीएस शुभम पटेल को पुलिस अधीक्षक अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ भेजा गया। आईपीएस श्रद्धा नरेंद्र पांडेय को 38वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी। आईपीएस विवेक चंद्र यादव को प्रयागराज कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त के पद पर भेजा गया है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story