×

Lucknow News: एलयू और एकेटीयू में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण, पुनर्वास विवि में लगाए गए छायादार पेड़

Lucknow News: कुलपति प्रो. आलोक राय ने कैलाश हॉल में पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद तिलक छात्रावास में प्रवोस्ट डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, सीएसए में डॉ. अलका मिश्रा समेत कई अन्य ने अपने विद्यार्थियों संग वृक्षारोपण किया।

Abhishek Mishra
Published on: 5 Jun 2024 4:30 PM GMT
Lucknow News: एलयू और एकेटीयू में पर्यावरण दिवस पर हुआ वृक्षारोपण, पुनर्वास विवि में लगाए गए छायादार पेड़
X

Environment Day: लखनऊ के कई विश्वविद्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एलयू के मुख्य व नवीन परिसर में वृक्षारोपण किया गया। एकेटीयू परिसर में कई छायादार और फलदार वृक्ष लगाए गए। वहीं पुनर्वास विवि में आम, नीम, पीपल और आंवला के पेड़ रोपे गए।


एलयू के परिसरों में हुआ वृक्षारोपण

एलयू के दोनों परिसरों में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ। कुलपति प्रो. आलोक राय ने कैलाश हॉल में पौधा लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद तिलक छात्रावास में प्रवोस्ट डॉ. भुवनेश्वरी भारद्वाज, सीएसए में डॉ. अलका मिश्रा समेत कई अन्य ने अपने विद्यार्थियों संग वृक्षारोपण किया। भूमि एवं उद्यान विभाग अधीक्षक प्रो. एसएन पांडेय, डॉ. शुब्हान आलम, डॉ. अनुराग कुमार श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय के दोनों परिसरों में कई तरह के फलदार, सजावटी व औषधीय गुणों वाले कुल 551 पौधों का रोपण कराया। भविष्य में उनकी लंबे अवधि तक देखभाल की व्यवस्था की गई।


एकेटीयू कुलपति ने लगाए फलदार और छायादार पेड़

एकेटीयू परिसर में कुलपति प्रो. जेपी पांडेय की अगुवाई में आम, अमरूद, चंदन, बेल, जामुन सहित अन्य फलदार और छायादार पौधों को रोपा गया। उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पर हमें पर्यावरण बचाने और बनाने का संकल्प लेना होगा। कुलसचिव रीना सिंह ने कहा कि परिसर को हरा-भरा करने के लिए खाली जगहों को चिह्नित कर पौधे लगाए।


पुनर्वास विवि में नीम, पीपल के पौध लगाए

डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से परिसर में नीम, पीपल, बरगद, आंवला, आम के पौधे लगाए गए। समन्वयक डॉ. प्रार्थना वर्धन, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रज्ञा श्रीवास्तव, डॉ. बृजेश कुमार राय, डॉ. देवेश कटियार समेत कई अन्य उपस्थित रहे।





Abhishek Mishra

Abhishek Mishra

Correspondent

मेरा नाम अभिषेक मिश्रा है। मैं लखनऊ विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। मैंने हिंदुस्तान हिंदी अखबार में एक साल तक कंटेंट क्रिएशन के लिए इंटर्नशिप की है। इसके साथ मैं ब्लॉगर नेटवर्किंग साइट पर भी ब्लॉग्स लिखता हूं।

Next Story